
पलवल, 14 जनवरी। जिला उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठï ने कहा कि सभी विभागों के अधिकारी जनसंवाद, सीएम विंडो सहित अन्य लंबित शिकायतों का जल्द निवारण करवाकर पोर्टल पर अपडेट करें। जिन्होंने अपने विभाग से संबंधित रिपोर्ट पोर्टल पर अपडेट नहीं की है वह तत्काल प्रभाव से अपडेट कर लें। जिला उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठï ने मंगलवार को जिला सचिवालय के सभागार में संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
बैठक में उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठï ने बताया कि विभिन्न विभागों के द्वारा जिला में विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। इनमें गांव व शहरों में लाइबे्ररी, खेल स्टेडियम, व्यायामशालाएं, पीएचसी, सीएचसी व पशु अस्पताल सहित अन्य विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। इनमें से कई विकास कार्य सीएम घोषणाओं से संबंधित भी है। उन्होंने निर्देश दिए कि इन संबंधित विभागों के अधिकारी विकास कार्यों की सही रिपोर्ट देना सुनिश्चित करने के साथ संबंधित पोर्टल पर भी अपडेट करवाएं।
इसके अलावा उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा चलाई जा रही योजनाओं जैसे हैप्पी कार्ड योजना, मेरी फसल मेरा ब्यौरा, स्पेशल फसल गिरदावरी, पीएम स्वनीधि, प्रॉपर्टी आईडी, फैमिली आईडी, पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना आदि के बारे में संबंधित विभागों के अधिकारियों से अपडेट रिपोर्ट उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को कहा कि वे अपने-अपने विभागों से संबंधित कार्यों की सही रिपोर्ट समय-समय पर अपडेट करवाते रहें। वहीं जिला में अधूरे विकास कार्यों के निर्माण में भी तेजी लाएं। इसके अलावा उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों को कार्यालयों में सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश भी दिए।
समीक्षा बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त अखिल पिलानी, एसडीएम पलवल ज्योति, एसडीएम होडल रणवीर सिंह, एसडीएम हथीन संदीप अग्रवाल, जिला परिषद सीईओ जितेंद्र कुमार व नगराधीश अप्रतिम सिंह सहित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।