
पलवल, 24 फरवरी। जिला उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ के निर्देशन में जिला के अलावलपुर गांव में सोमवार को आरबीआई द्वारा पंजाब नेशनल बैंक के सहयोग से संचालित सीएफएल (वित्तीय साक्षरता केंद्र) पलवल की ओर से सुरक्षा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के दौरान सीएफएल की एफसी शीतल और एरिया मैनेजर पूनम शर्मा द्वारा महिलाओं को वित्तीय सहायता जीवन बीमा, सुरक्षा बीमा, बैंक धोखाधड़ी के तरीको से बचने के उपायों के बारे में बताया गया। उन्होंने महिलाओं को वित्तीय साक्षरता सहित बैंक से जुड़ी हुई सभी प्रकार की सुविधाओं के बारे में जानकारी देकर जागृत किया।