पलवल, 15 अक्तूबर। कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग हरियाणा के निर्देशानुसार हरियाणा प्रदेश के सभी राजकीय आईटीआई में प्रतिमाह अप्रेंटिस व रोजगार मेलों का आयोजन किया किया जा रहा है। इसी कडी़ में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पलवल में शुक्रवार 18 अक्तूबर को अप्रेंटिसशिप व रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है। इस मेले में फरीदाबाद, सोहना व पलवल औद्योगिक क्षेत्र के विभिन्न उद्योग भाग लेंगे।
आईटीआई पलवल के प्रधानाचार्य इंद्राज सिंह ने बताया है कि उनकी मांग अनुसार अधिकतर आईटीआई पास फिटर, टर्नर, वेल्डर, मशीनिस्ट, इलेक्ट्रीशियन, इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक, मोटर मैकेनिक व्हीकल, इत्यादि ट्रेडों के अभ्यर्थियों की रोजगार एवं अप्रेंटिसशिप के लिए जरूरत है। इस मेले में जिले की सभी आईटीआई पास छात्र भाग लेंगे। जिन उद्योगों ने अपनी डिमांड आईटीआई पलवल को भेजी है उनमें मुख्यत: शिवानी लॉक्स प्राइवेट लिमिटेड, डी डेवलपमेंट प्राइवेट लिमिटेड, एंड्रिट्ज हाइड्रो इंडिया लिमिटेड, स्वर्ण इंफ्राटेल प्राइवेट लिमिटेड, त्रिनिटी टच प्राइवेट लिमिटेड, लेंसकार्ट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड,रूप ऑटोमोटिव प्राइवेट लिमिटेड, सोनालिका ट्रैक्टर्स प्राइवेट लिमिटेड, सीएमआर ग्रीन प्राइवेट लिमिटेड ,इत्यादि शामिल है तथा इन उद्योगों के साथ साथ अन्य उद्योग भी मेले में भाग लेंगे। रोजगार एवं अप्रेंटिसशिप प्राप्त करने के इच्छुक अभ्यार्थी शुक्रवार 18 अक्टूबर 2024 को प्रात: 9 बजे आईटीआई पलवल की शिक्षुता एवं प्लेसमेंट सेल में आकर संपर्क कर सकते हैं।