
पलवल, 14 जनवरी। आमजनमानस को हरियाणा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं व नीतियों से जागरूक करने के उद्देश्य से उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठï के मार्गदर्शन में सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग हरियाणा के पलवल कार्यालय की भजन पार्टियों द्वारा जिला के गांव-गांव पहुंचकर प्रचार अभियान चलाया जा रहा है।
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के पलवल कार्यालय की भजन पार्टी ने मंगलवार को एलबीपी महिपाल के नेतृत्व में गांव जलालपुर व लखनाका तथा लीडर व धर्मवीर सिंह के नेतृत्व में गांव रसूलपुर, आयानगर में पहुंचकर ग्रामीणों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं व नीतियों बारे जागरूक किया। भजन पार्टी द्वारा हरियाणवी लोक शैली में ग्रामीणों को सरकार की उपलब्धियों से भी अवगत कराया गया।

जिलाभर में प्रचार अभियान में विभागीय नियमित भजन पार्टी ग्रामीण क्षेत्रों में सरकार की योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए दस्तक दे रही हैं। भजन पार्टियां अपनी गीत व संगीतमयी मनोरंजक प्रस्तुतियों के माध्यम से सरकार की योजनाएं, नीतियों और उपलब्धियों के बारे में आमजन को जागरूक करने का काम कर रही है। प्रचार अभियान का उद्देश्य आमजन को सरकार की विकासात्मक नीतियों, योजनाओं, उपलब्धियों के साथ-साथ लोकप्रिय योजनाओं बारे लोक गायन शैली के माध्यम से जागरूक करना है।