
पलवल, 27 फरवरी। उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठï ने कहा कि जिला स्तरीय सडक़ सुरक्षा समिति आमजन सहित वाहन चालकों के लिए सफर को सुरक्षित, सुगम, आरामदायक बनाए। जिला में सडक़ हादसे रोकने के लिए हर जरूरी कदम उठाया जाएं। उन्होंने निर्देश दिए कि संबधित विभाग व विभागाध्यक्ष यह सुनिश्चित करें कि जिला में प्रशासनिक गलतियों के कारण सडक़ दुर्घटनाएं न घटित हों, जिस विभाग की गलती के कारण दुघर्टना होगी वह विभाग इसके लिए स्वयं जिम्मेदार होगा।
उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठï बृहस्पतिवार को लघु सचिवालय स्थित सभागार में जिला स्तरीय सडक़ सुरक्षा समिति एवं सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी की मासिक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए अधिकारियों को निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि जिला में जहां अधिक दुर्घटनाएं घटित होती हैं वहां विशेष ध्यान देकर आवश्यक कदम उठाते हुए दुघर्टनाओं में कमी लाई जाए। जिला में प्रतिदिन होने वाली दुर्घटनाओं का कारण पता लगाकर उस पर तुरंत एक्शन लें। उन्होंने कहा कि संबंधित एजेंसियों सडक़ों पर स्पीड ब्रेकर बनवाने, अवैध कटों का बंद करवाने, पीली पट्टïी लगवाने, साइन बोर्ड लगवाने सहित मार्किंग का कार्य पूरा करवाएं। उन्होंने एनएचएआई के अधिकारियों को उनसे संबंधित सडक़ों व ऐलिवेटिड हाईवे व पुल के ऊपर-नीचे नियमित रूप से नियमित रूप से साफ-सफाई करवाने के निर्देश देते हुए कहा कि जिला प्रशासन पलवल के सौंदर्यकरण के लिए प्रतिबद्ध है। नेशनल हाइवे को सुंदर और स्वच्छ बनाएं। उन्होंने अवैध अतिक्रमण, अवैध निर्माण, सहित अवैध होटल व ढाबों को हटवाने, रोड साइड रेलिंग लगवाने सहित जाम की समस्या से निजात दिलवाने व सडक़ों पर पानी की निकासी करवाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को फ्लाई ऑवर सहित सरकारी संपत्ति पर अवैध विज्ञापन करवाने वालों को नोटिस जारी करने व डिफेंसमेंट ऑफ प्रॉपर्टी एक्ट के तहत कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को बच्चों को सडक़ सुरक्षा सहित सुरक्षित वाहन पॉलिसी के निर्धारित नियमों की पालना करने के निर्देश दिए।
जिला में ब्लैक स्पॉट व एक्सीडेंट प्रोन प्वाइंट किए जाएं चिन्हित : उपायुक्त
उपायुक्त ने निर्देश दिए कि जिला में ब्लैक स्पॉट, एक्सीडेंट प्रोन प्वाइंट चन्हित किया जाए। जहां भी अवैध कट बने हुए हैं उन्हें बंद करवाएं। उन्होंने पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे नियमित रूप से दुर्घटना से संबंधित रिपोर्ट पोर्टल पर अपडेट करें। उन्होंने निर्देश दिए कि यातायात पुलिस नागरिकों को यातायात के नियमों के बारे में जागरूक करें। इसके साथ-साथ वाहन चालक भी यातायात नियमों की पालना करें। उन्होंने यातायात पुलिस को निर्देश दिए कि यातायात नियमों की अहवेलना करने वालों के चालान किए जाएं। वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने पर क्रेश साइट डाटा, फोटो व लोकेशन को आई रेड पोर्टल पर अपलोड जरूर करें। उन्होंने कहा कि दुर्घटना संभावित क्षेत्रों को चिन्हित कर सांकेतिक बोर्ड एवं निर्धारित गति सीमा को नियंत्रित करने के लिए गति अवरोधक लगाएं तथा दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में दुर्घटना रोकने के लिए विशेष ध्यान देना सुनिश्चित करें।
विद्यार्थियों की सुरक्षा के साथ लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त : उपायुक्त
उपायुक्त ने कहा कि विद्यार्थियों की सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से गंभीर है। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी सहित स्कूल संचालकों/प्रबंधकों स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि विद्यार्थियों की सुरक्षा के साथ किसी भी स्तर पर कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। स्कूल संचालकों को सरकार द्वारा तय मानकों को पूरा करने वाली स्कूल बसों का ही संचालन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्कूल वाहनों की सुरक्षा को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने भी आदेश जारी किए हुए हैं। सभी स्कूल संचालक स्कूल वाहनों की फिटनेस को अपडेट रखें व ड्राइवरों का समय-समय पर मेडिकल करवाएं। स्कूल संचालक या प्रबंधक अपने सभी वाहनों के सुरक्षित स्कूल वाहन नीति की शत-प्रतिशत अनुपालना का शपथ पत्र देंगे। सीसीटीवी कैमरा, स्पीड गवर्नर, फस्र्ट एड बॉक्स, जीपीएस सिस्टम, प्रशिक्षित चालक, परिचालक आदि सभी मानकों पर खरा उतरने वाली स्कूल वाहनों को जिला की सड़कों पर पर चलने की स्वीकृति दी जाएगी।
ये रहे मौजूद :
बैठक में एडीसी अखिल पिलानी, एसडीएम पलवल ज्योति, एसडीएम होडल, डीएमसी मनीषा शर्मा, सीईओ जिला परिषद जितेंद्र कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।