
पलवल, 28 फरवरी।
उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने कहा कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा जिला में बनाए गए परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जा रही विभिन्न परीक्षाओं को नकल रहित, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह सजग एवं सतर्क है। उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने शुक्रवार को एसपी चन्द्रमोहन के साथ उपमंडल हथीन में बनाए गए परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की ओर से पलवल में परीक्षाओं का सफल संचालन सुनिश्चित किया जाएगा।

निर्धारित समय उपरांत किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र में न दिया जाए प्रवेश : उपायुक्त
उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि नकल रहित परीक्षाएं सुनिश्चित करना प्रशासन का मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने दिए कि परीक्षा के दिन सभी फोटो स्टेट की दुकानें बंद हो। उन्होंने कहा कि निर्धारित समय के उपरांत किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश न दिया जाए। उन्होंने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि पलवल जिला के प्रशासनिक अधिकारी आपसी तालमेल से परीक्षाओं को निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्वक ढंग से समपन्न करवाने में हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी का सहयोग करेंगे।
उपायुक्त ने कहा कि संबंधित अधिकारी परीक्षा केंद्रों पर सभी आवश्यक सुविधाएं विशेषकर शौचालय, पेयजल, बैठने की व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य आवश्यक इंतजाम सुनिश्चित करें ताकि परीक्षार्थियों को किसी भी प्रकार की परेशानी न आए।
परीक्षा में हेराफेरी और गड़बड़ी रोकने के लिए अलर्ट मोड में कार्य कर रहा पुलिस प्रशासन : एसपी
एसपी चन्द्रमोहन ने कहा कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी व जिला प्रशासन जिला में नकल रहित निष्पक्ष एवं पारदर्शी परीक्षाएं करवाने के लिए कृतसंकल्प हैं। उन्होंने कहा कि जहां हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा परीक्षा में किसी भी तरह की हेराफेरी और गड़बड़ी को रोकने के लिए विशेष प्रकार की तैयारियां की गई हैं। वहीं जिला पुलिस प्रशासन की ओर से भी परीक्षा में हेराफेरी और गड़बड़ी को रोकने के लिए पुख्ता सुरक्षा प्रबंध सुनिश्चित करते हुए अलर्ट मोड में कार्य किया जा रहा है।