पलवल, 06 दिसंबर। हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह के दिशा-निर्देशों एवं पुलिस अधीक्षक पंखुरी कुमार के मार्गदर्शन में आज पलवल जिले में नशे के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम अधिकारियों के आदेशानुसार ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी/ उप निरीक्षक डॉ अशोक कुमार वर्मा द्वारा किया गया। वह स्यवं साइकिल का प्रयोग करते हुए पलवल पहुंचे और राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पलवल में एक दिवसीय 34वां एवं 35वां नशे के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। संस्थान के प्राचार्य इंद्राज सिंह की उपस्थिति में छात्र एवं छात्राओं सहित सभी कर्मचारियों ने भाग लिया। जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी/ उप निरीक्षक डॉ अशोक कुमार वर्मा ने सबसे प्रथम भारत माता को वंदन किया और कहा कि आज बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर जी का महापरिनिर्वाण दिवस है जिन्होंने भारत के संविधान की रचना की। उन्होंने कहा कि हमें भारत के संविधान में दर्शाये गए मौलिक कर्तव्यों का भी पालन करना चाहिए और नशा मुक्त भारत अभियान में सहयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो और पुलिस केवल अपराधियों को पकडक़र यह अभियान सफल नहीं होगा जब तक प्रत्येक युवा जागरूक नहीं होगा तब तक यह मुहिम जारी रहेगी। उन्होंने युवाओं को ब्यूरो के हेल्पलाइन नंबर 9050891508 पर प्रतिबधित नशों के बारे गुप्त सूचनाएं देने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर एनसीसी ऑफिसर कैप्टन उदय सिंह ने भी छात्रों को नशा से दूर रहने के लिए एवं जागरूकता के लिए प्रेरित किया तथा सरकार की नशा मुक्त अभियान पहल की जागरूकता के लिए डॉक्टर अशोक कुमार का धन्यवाद किया।