
पलवल, 14 जनवरी। हरियाणा सरकार के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजेश नागर ने आज पलवल के गांव भवाना में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में शिरकत की और खिलाडिय़ों का हौंसला बढ़ाया। इस अवसर पर खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजेश नागर ने कहा कि कबड्डी हमारे हरियाणा की पहचान है। कबड्डी एक तरफ हमारे युवाओं को खेल के साथ जोडक़र उनके तन-मन को दुरुस्त रखती है। वहीं वह हमारी सांस्कृतिक पहचान को भी अक्षुण रखती है। उन्होंने कहा कि खेलों के माध्यम से आज युवा करियर बना रहा है। वहीं नौकरी और पैसे भी कमा रहा है। नागर ने कहा कि हरियाणा की सरकार पूरे देश में सर्वाधिक इनाम देने वाली प्रदेश सरकार है। हरियाणा के खिलाड़ी आज देश दुनिया में नाम रोशन कर रहे हैं।
खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजेश नागर ने युवा खिलाडिय़ों का मनोबल बढ़ाया और कहा कि वह खेलों को अपने जीवन में अपनाएं और सभी प्रकार के नशे से दूर रहें। उन्होंने कहा कि जो खिलाड़ी अपना जीवन खेल में लगाता है, वह पूरी तरह से नशे से दूर हो जाता है और उसके अंदर आपसी एकता भाईचारे की भावना भी प्रबल हो जाती है। इस प्रकार हम खेल में शामिल होकर देश को और समाज को एकता के सूत्र में बांध रहे हैं तथा मजबूती प्रदान कर रहे हैं।
उन्होंने इस शानदार आयोजन के लिए आयोजकों को भी बधाई दी और भविष्य में भी इस प्रकार के आयोजन करते रहने पर बल दिया। मंत्री राजेश नागर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नायाब सिंह के नेतृत्व में हरियाणा तेजी से आगे बढ़ रहा है। यहां खेल, विकास, शिक्षा सभी क्षेत्रों में हम तरक्की के नए सोपान रच रहे हैं। वहीं समाज के हर वर्ग को शासकीय लाभ दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार हर वर्ग की खुशहाली के लिए काम कर रही है।
इस अवसर पर दादा रामेश्वर, उमेश पार्षद, गायक एम.सी. स्क्वायर, जयसिंह सरपंच, सुखबीर बैंसला, रघुराज नागर, बुल्ली ठेकेदार, धर्मेंद्र सरपंच, पवन जाखड़ सरपंच, योगेश सरपंच, बल्लू सरपंच, बिट्टू सरपंच, शेर सिंह चेयरमैन, केशव पहलवान, सुभाष पहलवान, धर्मेंद्र वकील, पार्षद महेंद्र भड़ाना, अजब चंदीला, एसडी पोसवाल, रमेश बैंसला, दयानंद नागर व अन्य मौजूद रहे।