
विधायक एवं हरियाणा के पूर्व कैबिनेट मंत्री पं. मूलचंद शर्मा ने कहा कि केंद्र और प्रदेश की डबल इंजन सरकार हरियाणा प्रदेश को देश का अग्रणी राज्य बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने आयोजनकर्ता को कार्यक्रम की शुभकमानएं देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में केंद्र और प्रदेश सरकार हरियाणावासियों को विभिन्न प्रकार की सुविधाएं देने के उद्देश्य से हर क्षेत्र में विकास कार्य करवा रही है। उन्होंने कहा कि जिला पलवल में भी विकास का पहिया अब और तेजी से घूमेगा। जिला में गांव की कनेक्टिविटी बेहतर करने के लिए सडक़ों की मरम्मत व रास्तों का सुंदरीकरण करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में पलवल जिला विकास की नई बुलंदिया छुऐगा।

इस दौरान गोकुल भवन के निर्माता एवं पूर्व विधायक नरेंद्र गुप्ता ने सबका अभिनंदन करते हुए कहा कि उनकी व उनके परिवार की इच्छा थी कि गोकुल भवन का लोकार्पण संत पुरूष से करवायें। इस इच्छा ने आज साकार रूप लिया है क्योंकि संत पुरूष के रूप में केंद्रीय मंत्री एवं पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल स्वयं मुख्यातिथि के रूप में शामिल हुए हैं। मुख्यमंत्री के रूप में उन्होंने हरियाणा से परिवारवाद की राजनीति तथा भ्रष्टïाचार को खत्म करने का काम किया है। राजनीति में ईमानदारी से आगे बढऩे की मिसाल उन्होंने प्रस्तुत की।

ये रहे मौजूद :
इस अवसर पर विधायक होडल हरेंद्र सिंह, विधायक धनेश अदलखा, पूर्व विधायक प्रवीण डागर, ललित नागर, दीपक मंगला, नगेंद्र भड़ाना, नयनपाल रावत, पूर्व मंत्री सुभाष कत्याल, अजय गौड़, संदीप जोशी, कार्यक्रम के आयोजक एवं पूर्व विधायक नरेंद्र गुप्ता, भाजपा जिलाध्यक्ष चरण सिंह तेवतिया, राजकुमार वोहरा, संदीप जोशी, हरेंद्रपाल राणा, नीरा तोमर, पूर्व मेयर सुमनबाला, योगेश गुप्ता, रमेश गुप्ता, राकेश गुप्ता, मुनेंद्र गुप्ता, दिनेश गुप्ता, रूपचंद गुप्ता, ईश्वर गोयल, मुकेश गोयल, नितिन गुप्ता, कृष्णचंद्र अग्रवाल, राजीव अग्रवाल, देव गोयल, यश गोयल सहित अन्य पार्टी पदाधिकारी, सामाजिक संगठनों के सदस्य व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।