
फरीदाबाद। नगर निगम चुनाव में लोक जनशक्ति पार्टी रा के अध्यक्ष व भारत सरकार में केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के आने की सुचना से यूपी बिहार के लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। नगर निगम चुनाव फरीदाबाद में मेयर से लेकर सभी वार्ड पार्षद प्रत्यासी जितने के लिए पूरा प्रयास कर रहे है वही पुष्पा श्रीचंद गौतम के चुनाव लड़ने से स्थानीय व पूर्वांचल के लोगों में लोगों में गजब का उत्साह दिख रहा है। श्रीचंद गौतम ने अपने पक्ष में जनता से अपील करते हुए कहा की 2 मार्च को हेलीकाप्टर चुनाव चिन्ह पर मुहर लगाए। विदित है की 2 मार्च को मतदान होना है और जिसकी नतीजा 12 मार्च को होना सुनिश्चित है। वार्ड न 33 से पुष्पा श्रीचंद गौतम के पक्ष में लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है। आपको बता दें की लोक जनशक्ति पार्टी (रा) के जिला प्रभारी श्रीचंद गौतम ने कहा की जितने के बाद विकास उनकी प्रथम प्राथमिकता होगी। श्रीचंद गौतम ने कहा की मैने आपके लिए वर्षो से आवाज उठाता आ रहा हूं और जितने के बाद अपने वार्ड नंबर 33 के, नाली, सड़क, सीवरेज, सफाई, बिजली पानी में के मामले में विकास में कोई कमी नही छोडूंगा और नहीं आपको कोई शिकायत का मौका दूंगा।
वार्ड न 33 के भिन्न भिन्न इलाके में जनसंपर्क के दरमियान श्रीचंद गौतम को भरपूर आशीर्वाद व जनसमर्थन मिला वही श्रीचंद गौतम और उनकी पत्नी पुष्पा गौतम ने हनुमान नगर में बड़े बुजुर्गों से बैलेट पेपर 3 नंबर पर हेलीकॉप्टर का बटन दबाने का पूर्ण आशीर्वाद माँगा। श्रीचंद गौतम के डोर टू डोर कैंपियन से वार्ड न 33 के लोगों को खूब प्यार समर्थन मिल रहा है। इस मोके पर लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के जिला अध्यक्ष मुकेश पासवान ने कहा की आज लोजपा (रा) अध्यक्ष एवं भारत सरकार में केन्द्रीय मंत्री चिराग पासवान का आगमन हो रहा है। वही इस मोके पर अखिल भारतीय बिहारी जनमंच के अध्यक्ष संजीव कुशवाहा ने बताया की चिराग पासवान युवा दिलो की धड़कन है उनके आने से पहले से यूपी बिहार के लोगो का खूब समर्थन मिल रहा है। इस मोके पर रमेश, ध्नयजय शर्मा, संजय शर्मा, गौरव शर्मा, दिलीप भारती कैप्टन, महेश कुशवाहा, रमेश,सूरज, रेखा,सीमा,सुनीता, पिंकी, संजना, कमलेश पासवान, उमेश पासवान रोहित कुमार, कपिल देव पासवान, विजय शंकर, बबलू यादव,धरमेंदर पासवान, अखिलेश पासवान, किशोर कुमार, अखिलेश पासवान,सोनू पासवान, रामशीष पासवान, पप्पू कुमार, राज यादव,सहित सेकड़ों लोग मौजद रहे।