
पलवल, 25 फरवरी। सिविल सर्जन डा. जयभगवान जाटान की अध्यक्षता में मंगलवार को सिविल सर्जन पलवल के कार्यालय में पीसी पीएनडीटी की जिला सलाहकार समिति की बैठक का आयोजन किया गया। पीएनडीटी बैठक में पुन्हाना चौक होडल के नजदीक स्थित संपत नर्सिंग होम अल्ट्रासाउंड केंद्र व नागरिक अस्पातल पलवल के नजदकी स्थित मेडिस्कैन डायग्नोस्टिक सेंटर, पलवल के चौहान अल्ट्रासाउंड के यूएसजी सेंटर रजिस्ट्रेशन को पीएनडीटी के नियमों के अनुसार उसका नवीनीकरण करने के बारे में विचार-विमर्श किया गया।
जिला सलाहकार समिति ने होडल अल्ट्रासाउंड सेंटर का पता होडल अल्ट्रासाउंड सेंटर पुन्हाना रोड होडल से बदलकर होडल अल्ट्रासाउंड सेंटर पुन्हाना रोड अपोजिट मनोज अस्पताल होडल करने व डा. स्वेता पाठक का नाम यूएसजी स्क्रीनिंग के लिए जोडऩे बारे सहमति जताई। सिंगल नर्सिंग होम सेंटर का पता सिंगल नर्सिंग होम बाई पास रोड डी.एम. रोड होडल से बदलकर सिंगल नर्सिंग होम भारत पेट्रोल पंप के पास गांव कोट जिला पलवल करने बारे अनुमोदना की गई। इसी कड़ी में सिविल सर्जन पलवल डा. जय भगवान जाटान ने संजीवनी अस्पताल होडल के यूएसजी स्क्रीनिंग का समय सुबह 10 बजे से श्याम 5 बजे तक करने पर विचार विमर्श किया गया। उपमंडल अस्पताल होडल में यूएसजी स्क्रीनिंग के लिए पीएनडीटी नियमों के अंतर्गत डा. सिद्धार्थ का नाम पीएनडीटी रजिस्ट्रेशन से हटाकर उनके स्थान पर डा. सविता डिडोडिया का नाम जोडऩे पर सहमति जताई। होडल में नए खुले हॉस्पिटल अमर मदर एंड चाइल्ड को नई यूएसजी मशीन खरीदने व पीएनडीटी रजिस्ट्रेशन करने के बारे विचार विमर्श किया गया। इसके अतिरिक्त अन्य बिंदुओं पर भी बैठक में विचार-विमर्श किया गया, जिनमें बस अड्डïा के समीप स्थित अग्रसेन अस्पताल की अल्ट्रासाउंड मशीन सेप मेडिकेयर फरीदाबाद को बेचकर अल्ट्रासाउंड केंद्र को बंद करने के लिए किए गए आवेदन शामिल हैं। नागरिक अस्पताल पलवल के सामने नए खोले गए यूएसजी सेंटर नामत: सिद्धिविनायक अल्ट्रासाउंड सेंटर को पीएनडीटी रजिस्ट्रेशन देने तथा होडल के डा. वीरेंद्र अल्ट्रासाउंड सेंटर से यूएसजी स्क्रीनिंग के लिए सैमसंग वी8 मशीन को शिफ्ट करने और डा. वीरेंद्र के यूएसजी समय में परिवर्तन कर दोपहर 2 बजे से सायं 5 बजे तक करने बारे विचार-विमर्श किया गया। न्यू सोहना रोड पलवल में डा. भास्कर अल्ट्रासाउंड सेंटर के लिए विप्रो जीई वर्साना एसेंशियल सेंटर आस्था डेंटल केयर एंड वूमेन केयर सेंटर जवाहर कॉलोनी एयरफोर्स रोड एनआईटी फरीदाबाद से पीएनडीटी गाईडलाईन के अंतर्गत पुरानी यूएसजी मशीन खरीदने बारे विचार-विमर्श किया गया।
सिविल सर्जन डा. जय भगवान जाटन ने पीएनडीटी नोडल अधिकारी डा. नवीन शर्मा को निर्देशित करते हुए कहा कि वे सभी निजी हस्पतालो, क्लीनिक, नागरिक अस्पताल के यूएसजी सेंटर का नियमित रूप से निरीक्षण कर उनकी जांच रिपोर्ट तैयार करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जिला में सभी निजी क्लीनिक, हस्पताल व सरकारी अस्पताल पीएनडीटी के समस्त नियमों का अनुपालन करना सुनिश्चित करेंगे। यदि किसी निजी हस्पताल, क्लीनिक, नागरिक अस्पताल के यूएसजी सेंटर के कार्य मे कोई भी कमी पाई जाती हैं तो पीएनडीटी नियमों के अंतर्गत उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
बैठक में नोडल अधिकारी पीएनडीटी डा. नवीन शर्मा, एसएमओ डॉ प्रवीण कमार, ग्यानाकोलोजिस्ट नागरिक हस्पताल पलवल डा. प्रियंका शर्मा, माइक्रोबायोलॉजिस्ट डा. सरफराज, बाल रोग चिकित्सक डा. वासुदेव, एडीए पलवल ब्रिज मोहन, एनजीओ से डा. राकेश, पलवल डोनर क्लब से अल्पना मित्तल मौजूद रहे।