
पलवल, 14 जनवरी। देश का 76वां गणतंत्र दिवस समारोह 26 जनवरी को जिलेभर में देशभक्ति के साथ भव्य तरीके से मनाया जाएगा। गणतंत्र दिवस पर जिला व उपमंडल स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह पलवल स्थित नेताजी सुभाषचंद्र बोस स्टेडियम में धूमधाम से मनाया जाएगा। गणतंत्र दिवस समारोह के सफल आयोजन के लिए अतिरिक्त उपायुक्त अखिल पिलानी को ओवरऑल इंचार्ज बनाया गया है।
उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने मंगलवार को लघु सचिवालय स्थित सभागार में गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए समारोह को भव्य ढंग से मनाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी प्रतिभागी गणतंत्र दिवस से पूर्व अपनी-अपनी गतिविधियों को अंतिम रूप देना सुनिश्चित करें, ताकि समारोह के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रदर्शन गरिमामयी ढंग से किया जा सके। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर आयोजित होने वाले सभी कार्यक्रम देशभक्ति से ओतप्रोत होने के साथ-साथ प्रेरणादायक एवं शिक्षाप्रद भी होंगे।
उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह देश की एकता व अखंडता के साथ ही संविधान की संरचना का शुभ दिन है, ऐसे में इस दिवस को हर वर्ष की भांति इस बार भी गरिमामय ढंग से मनाया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि समारोह को भव्य बनाने के लिए प्रशासनिक स्तर पर समय से पूरी तैयारी की जाएं। गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर शहीद वीरांगनाओं, स्वतंत्रता सेनानियों, वीर सैनिकों और पूर्व सैनिकों का सम्मान भी किया जाएगा तथा विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय भूमिका निभाने वालों को भी सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि देश के इस पावन समारोह को मनाने के लिए सभी विभाग आपसी तालमेल के साथ टीम के तौर पर कार्य करें।
उपायुक्त ने बताया कि गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर सामाजिक समरसता का संदेश देती तथा सरकार की जनहितकारी नीतियों के प्रति जागरूक करती झांकियों का भी प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को अपने विभाग की उत्कृष्ट झांकी का प्रदर्शन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके अलावा स्कूली विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी प्रस्तुत की जाएंगी। उन्होंने गणतंत्र दिवस समारोह की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस विभाग को भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए शिक्षा विभाग के अधिकारी आपसी समन्वय स्थापित करते हुए टीमों का चयन करेंगे। उन्होंने बताया कि गणतंत्र दिवस समारोह की फाइनल रिहर्सल 24 जनवरी को नेताजी सुभाषचंद्र बोस स्टेडियम में आयोजित की जाएगी।
बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त अखिल पिलानी, एसडीएम पलवल ज्योति, एसडीएम हथीन संदीप अग्रवाल, एसडीएम होडल रणवीर सिंह, सीईओ जिला परिषद जितेंद्र कुमार व सीटीएम अप्रतिम सहित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।