
पलवल, 01 अप्रैल। उपायुक्त डा.हरीश कुमार वशिष्ठ ने बताया कि हरियाणा सरकार की नई पहल के अंतर्गत हर कार्यदिवस को सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक जिला व उपमंडल स्तर पर लघु सचिवालय स्थित सभागार में नियमित रूप से समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस पहल का मुख्य उद्देश्य नागरिकों की समस्याओं का एक ही स्थान पर विभिन्न विभागों के अधिकारियों से त्वरित समाधान करवाना है। उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने समाधान शिविर में आमजन की शिकायतों के जल्द से जल्द प्राथमिकता के आधार पर निवारण के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए गए।
इसी के साथ-साथ उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने नागरिकों से आह्वान किया कि आमजन इन समाधान शिविरों का लाभ उठाएं और अपनी शिकायतों का निदान करवाएं। समाधान शिविर न केवल प्रशासनिक सुधार की ओर एक सराहनीय कदम है बल्कि प्रदेश सरकार आम जनता की समस्याओं को गंभीरता से ले रही है और उन्हें सुलझाने के लिए तत्पर है। मंगलवार को जिला व उपमंडल स्तर पर लगाए गए समाधान शिविरों में फैमिली आईडी, अवैध अतिक्रमण, बिजली सहित अन्य विभागों से कुल 11 शिकायतें आईं, जिनमें से 8 का मौके पर ही समाधान करवाया गया।