पलवल, 01 अक्तूबर। जिला सचिवालय के द्वितीय तल पर मंगलवार को विधानसभा आम चुनाव के लिए नियुक्त माइक्रो ऑब्जर्वर की द्वितीय व अंतिम प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें भारत निर्वाचन आयोग की ओर से जिला की पलवल और होडल विधानसभा के लिए नियुक्त किए गए सामान्य पर्यवेक्षक शिवराज सिंह वर्मा ने आवश्यक जानकारी देते हुए चुनाव प्रक्रिया की बारीकियों से अवगत कराते हुए माइक्रो ऑब्जर्वर के संशयों को दूर किया।
सामान्य पर्यवेक्षक ने बताया कि मतदान के दिन सुबह 5.30 बजे पोलिंग एजेंट की मौजूदगी में मॉक पोल कराएं। उपस्थित माइक्रो ऑब्जर्वर को भारत निर्वाचन आयोग के नियमानुसार कार्य करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि माइक्रो ऑब्जर्वर मतदान के दिन बूथ पर अपनी ड्यूटी के प्रति सतर्क व सचेत रहें। उन्होंने बताया कि जिलेभर में विधानसभा चुनाव के चलते माइक्रो ऑब्जर्वर लगाए गए हैं तथा कुछ माइक्रो ऑब्जर्वर रिजर्व भी रखें गए हैं। उन्होंने कहा कि 5 अक्तूबर को सुबह 5.30 बजे मॉक पोल शुरू हो जाएगा। माइक्रो ऑब्जर्वर को यह देखना होगा कि मॉक पोल के समय कितने पोलिंग एजेंट उपस्थित रहे। मॉक पोल के समय कितनी पर्चियां वीवीपैट से निकाली गई और उसके बाद क्लोज व रिजल्ट का बटन दबाया गया या नहीं।
शिवराज सिंह वर्मा ने निर्देश दिए कि माइक्रो ऑब्जर्वर इस बात का विशेष रूप से ध्यान रखें, कि मतदान केंद्रों पर चुनावी प्रक्रिया स्वतंत्र और निष्पक्ष रूप से चल रही है या नहीं। माइक्रो ऑब्जर्वर इस बात का ध्यान रखें कि मतदान के बाद ईवीएम सील हुई है या नहीं। मतदाता के हाथ में चुनावी स्याही लग रही है या नहीं। उन्होंने कहा कि माइक्रो ऑब्जर्वर मतदान केंद्र पर कोई गड़बड़ी होती नजर आती है, तो वे इसकी जानकारी तुरंत जनरल ऑब्जर्वर को देना सुनिश्चित करें।