
पलवल, 27 फरवरी। अतिरिक्त उपायुक्त अखिल पिलानी ने कहा कि नशे की समस्या को खत्म करने और समाज को नशा मुक्त बनाने के लिए जागरूकता और सख्त नियमों को अनिवार्य किया जाना जरूरी है। युवाओं को नशे से बचाने के लिए प्रशासन और पुलिस संयुक्त रूप से गुप्त कार्यवाही करें। उन्होंने उक्त निर्देश बृहस्पतिवार को लघु सचिवालय स्थित अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय में एनकोर्ड बैठक की अध्यक्षता करते हुए दिए। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि सभी मेडिकल स्टोर के अन्दर व बाहर सीसीटीवी कैमरे लगवाने का कार्य जल्द से जल्द पूरा किया जाए और उनकी नियमित रूप से चैकिंग करके सुनिश्चित करें। सीसीटीवी कैमरे नहीं लगवाने वाले मेडिकल स्टोर संचालको पर कार्यवाही की जाए।
अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि जिला में नशा करने वालों और नशीले पदार्थ बेचने वालों की गंभीरता से निगरानी करना सुनिश्चित करें। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सभी नशा पुनर्वास केंद्रों की जांच करें। वहां भर्ती मरीजों को इलाज में किसी प्रकार की कोई कमी न आए और जो लोग वहां से इलाज कराके जा चुके है उनके बारे में भी समय समय पर जानकारी ले कि कहीं उन्होंने दोबारा नशा करना तो शुरू नहीं कर दिया है। उन्होंने नशीली दवाओं के दुरुपयोग को रोकने के बारे में जागरूकता फैलाने और जनता को संवेदनशील बनाने में शिक्षा विभाग और ड्रग कंट्रोल सेल की महत्वपूर्ण भूमिका पर बल दिया। उन्होंने हा कि प्रशासनिक अधिकारी व्यक्तिगत स्तर पर पूरी मुस्तैदी, जिम्मेवारी एवं दायित्व के साथ अपने कर्तव्य को निभाएं। उन्होंने अधिकारियों को स्कूल, कॉलेज एवं विश्वविद्यालय में पढ़ रहे विद्यार्थियों को नशे के खिलाफ जागरूक करने के निर्देश देते हुए कहा कि अधिकारी बच्चों को जागरूक करने के लिए उचित कदम उठाएं। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन नशा रोकने के लिए कृतसंकल्प है। बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।