![02](http://indiastatestimes.in/wp-content/uploads/2024/10/02-scaled.jpg)
पलवल, 06 अक्तूबर। हरियाणा विधानसभा चुनाव-2024 की मंगलवार 8 अक्तूबर को होने वाली मतगणना के मद्देनजर पलवल जिला के तीनों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों- हथीन (82), होडल (83) व पलवल (84) के लिए मतगणना स्टाफ की दूसरी रेंडमाइजेशन प्रक्रिया रविवार को जिला सचिवालय स्थित सभागार में पलवल और होडल विधानसभा के लिए जनरल ऑब्जर्वर शिवराज सिंह वर्मा और हथीन विधानसभा के लिए जनरल ऑब्जर्वर एमएल चौहान की अध्यक्षता और डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डा. हरीश कुमार वशिष्ठ की उपस्थिति में करवाई गई। इस अवसर पर एसडीएम संदीप अग्रवाल, एसडीएम ज्योति व नगराधीश अप्रतिम सिंह विशेष रूप से मौजूद रहे।
सामान्य पर्यवेक्षकों द्वारा बताया गया कि विधानसभा आम चुनाव की पारदर्शिता एवं निष्पक्षता बनाए रखने के लिए रेंडमाइजेशन अति महत्वपूर्ण प्रक्रिया है। यह प्रक्रिया पूरी तरह से कंप्यूटरीकृत होती है। उन्होंने बताया कि दूसरी रेंडमाइजेशन के तहत सभी मतगणना कर्मचारियों को मतगणना के लिए विधानसभा अलॉट की गई है।
डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने कहा है कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशानुसार जिला में मंगलवार 8 अक्तूबर को होने वाली मतगणना को निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से करवाने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार है। हथीन और पलवल विधानसभा की मतगणना डा. भीमराव अंबेडकर राजकीय महाविद्यालय पलवल व होडल विधानसभा की मतगणना राजकीय महाविद्यालय होडल में होगी, जहां स्ट्रांग रूम बनाए गए हैं। स्ट्रांग रूम की तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है। इसके अलावा सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। मतगणना के लिए मतगणना हॉल बनाए गए हैं, जिनमें मतगणना टेबलों पर ईवीएम के माध्यम से मतगणना होगी।