
पलवल, 05 जुलाई। उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने बताया कि सीनियर श्रेणी में लडक़े और लड़कियों के राज्य स्तरीय खेल महाकंभ का 11 से 13 जुलाई तक पलवल में भव्य तरीके से आयोजन किया जाएगा। पलवल के नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम में आयोजित किए जाने वाले इस खेल महाकुंभ को लेकर संबंधित अधिकारियों की ड्यूटी निर्धारित कर दी गई है।
जिला उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने जानकारी देते हुए बताया कि खेल विभाग हरियाणा द्वारा सीनियर श्रेणी में लडक़ी और लड़कियों के राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ 2025-26 में विभिन्न 26 खेलों को शामिल किया गया है। इन खेलों का आयोजन जिला पलवल, पंचकूला, कुरुक्षेत्र, करनाल, यमुनानगर व हिसार में 11 जुलाई से 13 जुलाई तथा जिला जींद, रोहतक, फरीदाबाद, अंबाला और गुरुग्राम में 15 से 17 जुलाई तक करवाया जाना है। पलवल के नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम में आयोजित होने वाले इस राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ को भव्य रूप देने के लिए तैयारियां जोरों पर चल रही है। पलवल में राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ में कबड्डी, टेबल टेनिस, वॉलीबॉल और तीरंदाजी खेलों में खिलाड़ी अपना दमखम दिखाएंगे। प्रदेश भर से आने वाले खिलाडिय़ों के ठहरने, सुरक्षा, भोजन और जलपान की उचित व्यवस्था करवाई जा रही है। इसको लेकर संबंधित विभागों के अधिकारियों को दायित्व सौंपे गए हैं। उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को सभी प्रकार की व्यवस्थाएं समय रहते पूर्ण करना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने जिला के लोगों से भी नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम पलवल में होने वाले खेल महाकुंभ में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर खिलाडिय़ों का उत्साह वर्धन करने का आह्वान किया।