पलवल, 08 अक्तूबर। हरियाणा विधानसभा चुनाव-2024 की मंगलवार 8 अक्टूबर को होने वाली मतगणना से पहले जिला के तीनों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों-हथीन (82), होडल (83) व पलवल (84) के लिए मतगणना स्टाफ की तीसरी रेंडमाइजेशन प्रक्रिया मंगलवार सुबह पलवल स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर राजकीय महाविद्यालय में हुई। यह रेंडमाइजेशन पलवल, हथीन और होडल विधानसभा के लिए नियुक्त किए गए जनरल ऑब्जर्वर शिवराज सिंह वर्मा, एमएल चौहान और इंद्रा नवीन सिंह की अध्यक्षता में करवाई गई।
सामान्य पर्यवेक्षकों द्वारा बताया गया कि विधानसभा आम चुनाव की पारदर्शिता एवं निष्पक्षता बनाए रखने के लिए रेंडमाइजेशन अति महत्वपूर्ण प्रक्रिया होती है। यह प्रक्रिया पूरी तरह से कंप्यूटरीकृत होती है। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशानुसार जिला में मंगलवार 8 अक्तूबर को होने वाली मतगणना से पहले तीसरी रेंडमाइजेशन करवाई गई। इसमें मतगणना के लिए नियुक्त स्टाफ को टेबल अलॉट करने की प्रक्रिया की गई। उन्होंने बताया कि हथीन और पलवल विधानसभा की मतगणना बी.आर. अंबेडकर राजकीय महाविद्यालय पलवल व होडल विधानसभा की मतगणना राजकीय महाविद्यालय होडल में हुई।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी ने रेंडमाइजेशन से जुड़ी जानकारी सांझा करते हुए बताया कि इससे पहले दूसरी रेंडमाइजेशन के तहत सभी मतगणना कर्मचारियों को मतगणना के लिए विधानसभा अलॉट की गई थी। 8 अक्तूबर की सुबह तीसरी रेंडमाइजेशन के तहत मतगणना के लिए नियुक्त कर्मचारियों को टेबल अलॉट की गई।
इस अवसर पर हथीन के रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम संदीप अग्रवाल, पलवल की रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम ज्योति, होडल के रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम रणवीर सिंह, नगराधीश अप्रतिम सिंह और डीआईओ डीपी कुलश्रेष्ठï आदि मौजूद रहे।