
पलवल, 27 फरवरी। जिला पलवल के अधीन आने वाली हथीन नगर पालिका के रविवार 2 मार्च को होने वाले आम चुनाव को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण, बिना किसी रुकावट और परेशानी के संपन्न कराने के लिए बृहस्पतिवार को लघु सचिवालय हथीन में उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ के मार्गदर्शन में चुनाव ड्यूटी में लगाए गए अधिकारियों व कर्मचारियों को मास्टर ट्रेनर द्वारा रिटर्निंग अधिकारी हथीन नगर पालिका एवं एमडी शुगर मिल पलवल विकास कुमार यादव की अध्यक्षता में चुनाव प्रक्रिया से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया।
रिटर्निंग अधिकारी विकास कुमार यादव पीठासीन व सहायक पीठासीन अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी पीठासीन और सहायक पीठासीन अधिकारियों सहित पोलिंग अधिकारी अपनी मतदान ड्यूटी का निर्वहन पूरी निष्पक्षता और ईमानदारी से करें। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को हरियाणा राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशों का गहन अध्ययन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारी यह सुनिश्चित कर लें कि 2 मार्च को मतदान सुबह 8 बजे शुरू हो जाना चाहिए। ऐसे में मॉक पोल की प्रक्रिया निर्धारित समय पर शुरू कर दें। उन्होंने कहा कि मतदान प्रक्रिया शाम 6 बजे तक जारी रहेगी। बूथ पर जाकर प्रत्याशियों के पोलिंग एजेंट के फार्म पहले दिन ही भरवा लें। मतदान केंद्रों के 200 मीटर के दायरे में किसी भी प्रकार की प्रचार सामग्री नहीं होनी चाहिए।

रिटर्निंग अधिकारी ने कहा कि शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव करवाना जिला प्रशासन की जिम्मेदारी होती है। सभी अधिकारी 2 मार्च को होने वाले चुनाव के लिए पूरी तैयारी कर लें और अच्छी प्रकार से प्रशिक्षण ले लें। उन्होंने मतदान प्रक्रिया के सुचारु एवं निष्पक्ष संचालन के लिए पूर्व योजना और समुचित तैयारी को आवश्यक बताया। उन्होंने कहा कि मतदान करवाना बहुत ही संवेदनशील व जिम्मेदारी का काम है और चुनाव ड्यूटी पर नियुक्त किए गए अधिकारियों और कर्मचारियेां को यह कार्य पूरी जिम्मेवारी, निष्ठा व ईमानदारी से करना चाहिए। इस दौरान मास्टर ट्रेनर द्वारा पीठासीन, सहायक पीठासीन अधिकारियों व पोलिंग अधिकारियों को चुनाव प्रक्रिया सहित ईवीएम संचालन की संपूर्ण प्रक्रिया बारे बारीकी से जानकारी दी गई। इस अवसर पर तहसीलदार होडल अनिल कुमार, बीडीपीओ हथीन नरेश शर्मा, डीआईओ डीपी कुलश्रेष्ठï सहित अन्य संबंधित अधिकारी व पीओ, एपीओ व पोलिंग अधिकारी मौजूद रहे।