
नई दिल्ली, 26 जनवरी, 2025 – दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष व बादली श्री देवेन्द्र यादव ने अपने चुनाव में सिंधी कॉलोनी में जनसभा आयोजित और श्रद्धानंद कॉलोनी में पदयात्रा की। जनसभा और पदयात्रा के दौरान हजारों लोग मौजूद थे और क्षेत्रीय जनता ने श्री देवेन्द्र यादव के ऊपर अपने घरों से फूलों की बौछार कर उनका स्वागत किया और अपना समर्थन देने का भी विश्वास दिलाया।

श्री देवेन्द्र यादव ने आज अपने समर्थकों के साथ के-ब्लॉक जहांगीरपुरी गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में गुरु पर्व के उपलक्ष में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए, जहां सभी की सलामती की अरदास भी लगाई और राजीव नगर स्थिति चर्च में संडे की प्रेयर में शामिल होकर बादली विधानसभा के अपने परिवार की खुशहाली की प्रार्थना भी की।
श्री देवेन्द्र यादव ने कहा कि मैं जनता से मिल रहे समर्थन और अभिनन्दन के लिए आभार प्रकट करता हूॅ और बादली की जनता से वादा करता हूॅ कि कांग्रेस पार्टी दिल्ली में पूर्ण बहुमत से जीतने के बाद बादली ही नही पूरी दिल्ली का विकास उसी तरह करेगी जैसा विकास 15 वर्ष पहले शीला दीक्षित की सरकार ने किया था। उन्होंने कहा कि दिल्ली में मिल रहे कांग्रेस प्रत्याशियों को जनसमर्थन और भाजपा और आम आम आदमी पार्टी का प्रत्याशियों द्वारा तिरस्कार करने से साफ हो गया है, कांग्रेस में दिल्ली की सरकार बनाने जा रही है। मैं चाहता हू कि बादली में भाईचारे और मोहब्बत के साथ लोग मिलजुल कर रहे और बादली से कांग्रेस को जिताकर क्षेत्र के विकास में भागीदार बनें।

श्री देवेन्द्र यादव ने कहा कि कांग्रेस की गारंटियों को मैं दिल्ली सहित बादली के लोगां को भी प्राथमिकता से लागू करवाउॅगा। दिल्ली में कांग्रेस सरकार बनने की बाद हम दिल्ली की बहनों को प्यारी दीदी योजना के तहत 2500 रुपये देंगे, महंगाई मुक्ति के तहत 500 रुपये सिलेंडर और राशन किट मुफ्त देंगे, युवाओं की पहली नौकरी पक्की करने की दिशा में अप्रेंटसशिप के तहत 8500 रुपये मासिक देंगे और सभी दिल्ली वालों को स्वास्थ्य अधिकार के तहत 25 लाख का स्वास्थ्य बीमा करेंगे और हर बिजली उपभोक्ता को 300 यूनिट बिजली मुफ्त देने का काम करेंगे।