
पलवल, 30 जनवरी। जिला प्रशासन की ओर से आयोजित किए जा रहे समाधान शिविर में आमजन की समस्याओं पर त्वरित व प्रभावी कार्यवाही करते हुए उनका समाधान किया जा रहा है ताकि लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। बृहस्पतिवार को नगराधीश अप्रतिम सिंह ने जिला सचिवालय स्थित सभागार में नागरिकों की समस्याएं सुनी और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। समाधान शिविर में कुल 37 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमें से 26 शिकायतों का मौके पर समाधान किया गया, जबकि शेष समस्याओं के समाधान के लिए मौके पर उपस्थित अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए गए।

नगराधीश ने कहा कि राज्य सरकार व जिला प्रशासन का लक्ष्य है कि आम नागरिकों की शिकायतों का तुरंत समाधान हो। ऐसे में अधिकारी आमजन की हर शिकायत को तय समय में निपटाएं। समाधान शिविर जनता की समस्याओं के समाधान के लिए हरियाणा सरकार की अच्छी पहल है। उन्होंने बताया कि आमजन की समस्याओं का समाधान के लिए प्रत्येक कार्यदिवस में जिला व उपमंडल स्तर पर सुबह 10 से 12 बजे तक समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। समाधान शिविर में आने वाले नागरिकों की समस्याओं का पंजीकरण करके संबंधित विभाग को समस्या का निवारण करने के निर्देश दिए जाते हैं। उन्होंने बताया कि प्रशासन की प्राथमिकता होती है कि आम नागरिकों की समस्याओं का त्वरित समाधान किया जाए। समाधान शिविर में नागरिकों ने परिवार पहचान पत्र, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, प्रोपर्टी आईडी आदि से संबंधित शिकायतों सहित अन्य शिकायतें व समस्याएं समाधान के लिए रखीं।