
पलवल, 28 फरवरी।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मंगलवार 4 मार्च व बुधवार 5 मार्च को नई दिल्ली में भारत अंतर्राष्ट्रीय लोकतंत्र संस्थान एवं चुनाव प्रबंधन विषय पर दो दिवसीय कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने ने बताया कि मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार द्वारा पद ग्रहण करने के उपरांत यह पहली कॉन्फ्रेंस होगी। इस कॉन्फ्रेंस में सभी राज्यों / केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य निर्वाचन अधिकारी भाग लेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी व निर्वाचक पंजीकरण अधिकारी को भी संबंधित मुख्य निर्वाचन अधिकारी को कॉन्फ्रेंस के लिए नामित करने के लिए हिदायतें दी गई है। राज्य, जिला व विधानसभा स्तरों पर उपरोक्त की महत्वपूर्ण भूमिका है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आयोजित करवाई जा रही दो दिवसीय कॉन्फ्रेंस से राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के चुनाव अधिकारियों के लिए एक-दूसरे के अनुभवों व विचार मंथन के लिए प्लेट फॉर्म उपलब्ध होगा। कॉन्फ्रेंस के प्रथम दिन चुनाव प्रक्रिया में वर्तमान चुनाव प्रबंधन, आईटी आर्किटेक्चर, प्रभावी संचार व सोशल मीडिया तक पहुंच सहित मुख्य बिंदुओं पर विचार विमर्श किया जाएगा। कॉन्फ्रेंस के दूसरे दिन मुख्य निर्वाचन अधिकारियों द्वारा कार्य योजना प्रस्तुत की जाएगी।
000
वित्तीय साक्षरता सप्ताह का किया आयोजन
-गांव सौंध में लगाया गया वित्तीय जागरूकता कैंप
पलवल, 28 फरवरी।
भारतीय रिजर्व बैंक के तत्वावधान में चलाए जा रहे वित्तीय साक्षरता सप्ताह 24 फरवरी से 28 फरवरी तक मनाया गया। इसकी थीम वित्तीय समझदारी समृद्धि नारी थी। इसी के तहत क्रिसिल फाउंडेशन के द्वारा चलाए जा रहे सीएफएल सेंटर द्वारा शुक्रवार को होडल खंड के गांव सौंध में वित्तीय जागरूकता कैंप का आयोजन किया गया। इसमें गांव की महिलाओं को वित्तीय साक्षरता से संबंधित जैसे बीमा, बचत, साइबर धोखाधड़ी की पहचान और बचने के उपाय के बारे में बताया गया।
कैंप में भारतीय रिजर्व बैंक के एलडीओ यश भारद्वाज मुख्य अतिथि रहे। क्रिसिल के रीजनल मैनेजर रजा रहमान, एरिया मैनेजर पूनम देवी, पलवल के जिला अग्रणी बैंक पंजाब नेशनल से अग्रणी जिला प्रबंधक दर्शन भल्ला, एफएलसी संतराम, पलवल सेंटर मैनेजर विनोद कुमार और होटल सेंटर मैनेजर जफरुद्दीन सहित पलवल एवं होडल की फील्ड कोऑर्डिनेटर मौजूद रही। कैंप आयोजन के दौरान गांव की महिलाओं ने बढ़ चढक़र के भाग लिया तथा उनके उत्थान के लिए चलाई जा रही सभी योजनाओं के बारे में जानकारी हासिल की।