
पलवल, 14 जनवरी। जिला उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने कहा कि प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार जिला प्रशासन द्वारा आम नागरिकों की शिकायतों के समाधान के लिए प्रत्येक कार्यदिवस पर सुबह 10 से 12 बजे तक समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसमें नागरिकों की समस्याओं का तत्परता से समाधान हो रहा है।
जिला सचिवालय स्थित सभागार में मंगलवार को लगाए गए समाधान शिविर में उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने आमजन की विभिन्न प्रकार की शिकायतें सुनकर उन पर कार्यवाही करते हुए समाधान करवाया। इनके अलावा जो शिकायतें लंबित रह गई, उनके लिए संबंधित विभाग के अधिकारी को निर्धारित समय में निवारण करवाने के निर्देश दिए। मंगलवार को शिविर में कुल 18 शिकायतें आई, जिनमें से 11 का मौके पर ही समाधान करवा दिया गया।
उपायुक्त ने कहा कि समाधान शिविर के माध्यम से आमजन को अपनी समस्याओं का त्वरित समाधान करवाने का अवसर मिल रहा है। जिला के नागरिकों को इन समाधान शिविरों का अधिक से अधिक लाभ उठाना चाहिए। प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार जिला प्रशासन समाधान शिविरों के माध्यम से आमजन की शिकायतों का शीघ्र समाधान करने के लिए तत्परता से कार्य कर रहा है। मंगलवार को समाधान शिविर में तहसीलदार प्रेम प्रकाश सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।