
पलवल, 14 जनवरी। जिला सैनिक एवं अद्र्ध सैनिक कल्याण विभाग पलवल ने पुराना कोर्ट परिसर में मंगलवार 14 जनवरी को प्रात: 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक भूतपूर्व सैनिकों के साथ वेटरंस-डे बडे ही हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस मौके पर जिला सैनिक कल्याण विभाग द्वारा भूतपूर्व सैनिकों को जलपान की व्यवस्था करवाई गई और मैट्रो हस्पताल फरीदाबाद से चिकित्सकों की टीम के माध्यम से निशुल्क मेडिकल कैंप लगाकर उनके स्वास्थ्य की जांच करवाई गई। इस मौके पर कल्याण अधिकारी कर्नल देविंद्र सिंह ढाका, कल्याण व्यवस्थापक इंद्रजीत तथा गिरिश कुमार ने उपस्थित भूतपूर्व सैनिकों को उनसे संबंधित नीति एवं योजनाओं के बारे में जानकारी देकर जागरूक भी किया।
