
पलवल, 20 मार्च। कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग हरियाणा के आदेश अनुसार हरियाणा राज्य की नोडल आईटीआई पलवल में छात्रों को अधिक से अधिक शिक्षुता एवं रोजगार दिलाने के लिए गुरुवार को शिक्षुता एवं रोजगार मेले का आयोजन किया गया।
इस शिक्षुता एवं रोजगार मेले में फरीदाबाद व पलवल के औद्योगिक क्षेत्रों से विभिन्न उद्योगों ने भाग लिया, जिनमें मुख्यत: वमानी ओवरसीज प्राइवेट लिमिटेड पृथला, महिंद्रा डिफेन्स प्राइवेट लिमिटेड पृथला, स्काई पैक प्राइवेट लिमिटेड फरीदाबाद, कैंटेक इंजीनियर्स प्राइवेट लिमिटेड फरीदाबाद, शिवानी लॉक्स प्राइवेट लिमिटेड पृथला, डी डेवलपमेंट प्राइवेट लिमिटेड पृथला, पीआर पैकेजिंग प्राइवेट लिमिटेड पृथला, साईं ऑटो कम्पोनेंटस पृथला इत्यादि ने भाग लिया।
आईटीआई पलवल के प्लेसमेंट अधिकारी उदय सिंह ने जानकारी देते हुए बताया है कि इस शिक्षुता एवं रोजगार मेले में 24 अभ्यर्थियों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया, जिसमें विभिन्न कंपनियों द्वारा साक्षात्कार लेकर 16 अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट किया गया और उन्हें उद्योगों में आने का समय दिया गया। भविष्य में भी इस तरह के रोजगार मेलों का आयोजन किया जाता रहेगा, ताकि आईटीआई पास कर चुके विद्यार्थियों को ज्यादा से ज्यादा रोजगार एवं शिक्षुता पर लगाया जा सके।