
पलवल, 28 फरवरी।
हरियाणा खनन विभाग के महानिदेशक श्री केएम. पांडुरंग के निर्देशानुसार पलवल जिला सहित पूरे प्रदेश में अवैध खनन रोकने के लिए चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत एक ओर अवैध खनन न हो इसकी गंभीरता से जांच की जा रही है वहीं कोई भी खनिज वाहन बिना ई-रवाना बिल के जिला की सडक़ों से न निकले इसकी भी नियमित रूप से पूरी मॉनिटरिंग की जा रही है।
जिला खनन अधिकारी कमलेश बिधलान ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि अवैध खनन रोकने सहित बिना ई-रवाना बिल के निकलने वाले खनिज वाहनों पर सरकार की पारखी नजर है। इसी कड़ी में जिला पलवल में दिन रात खनन विभाग की टीम जहां सडक़ों पर मॉनिटरिंग कर रही है वहीं नियमों की अवहेलना करने वालों पर कार्रवाई भी सुनिश्चित की जा रही है। उन्होंने बताया कि टीम द्वारा पलवल जिले में निरन्तर अवैध खनन न हो इसकी जांच की जा रही है साथ ही जिला से निकलने वाले राष्ट्रीय व राज्य मार्गों सहित अन्य कनेक्टिविटी पर चेकिंग टीम द्वारा खनिज वाहनों की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि खनन विभाग की टीम राष्ट्रीय राजमार्गों, राज्य मार्गों और अन्य प्रमुख सडक़ों पर सक्रिय रूप से तैनात है। दिन-रात जांच अभियान चलाया जा रहा है और हर गतिविधि की रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को सौंपी जा रही है। उन्होंने कहा कि पलवल ही नहीं, बल्कि पूरे प्रदेश में खनन विभाग द्वारा महानिदेशक के.एम. पांडुरंग के दिशा-निर्देशों के तहत चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य अवैध खनन को रोकना और सुनिश्चित करना है कि कोई भी खनिज वाहन बिना ई-रवाना बिल के सडक़ों पर न चले।
जिला में नहीं होने दी जाएगी सरकार और एनजीटी के आदेशों की अवहेलना :
जिला खनन अधिकारी ने कहा कि जिला में किसी भी सूरत में अवैध खनन नहीं होने दिया जाएगा। इस संबंध में जिला में पूरी सतर्कता बरती जा रही है। उन्होंने बताया कि क्रेशर जोन में भी लगातार अधिकारी समय-समय पर औचक निरीक्षण कर रहे हैं। किसी भी स्थान पर सरकार और एनजीटी के आदेशों की अवहेलना नहीं होने दी जाएगी। इस संबंध में जिला प्रशासन पूरी तरह से सख्त है। जिला पलवल प्रशासन खनन कार्यों को लेकर पूरी तरह से सतर्क है। जिला में कहीं भी अवैध खनन होता है तो जिला प्रशासन द्वारा सख्त कार्रवाई की जा रही है।