
पलवल, 13 जनवरी। उपायुक्त एवं जिला रेडक्रॉस सोसायटी पलवल के अध्यक्ष डा. हरीश कुमार वशिष्ठ के मार्गदर्शन तथा सचिव बिजेंद्र सोरोत के नेतृत्व में लोहड़ी एवं मकरसंक्रांति के शुभ अवसर पर सोमवार को जिला रेडक्रॉस सोसायटी पलवल की ओर से गुरुद्वारा सिंह सभा शहर पलवल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 50 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ। रक्तदान शिविर का उद्घाटन सचिव बिजेंद्र सोरोत ने रक्तदाताओं को बैच लगाकर किया।
सचिव बिजेंद्र सोरोत ने रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि कि रक्तदान सबसे मूल्यवान उपहार है जो हम किसी जरूरतमंद को दे सकते हैं। रक्तदान करने से जरूरत के समय किसी की जान बचाई जा सकती है। यह रक्तदान शिविर प्राथमिक सहायता का प्रशिक्षण ले रहे 90 युवाओं की सहायता से लगाया गया। इस रक्तदान शिविर में प्रशिक्षणार्थियों को जागरूक करने में जिला प्रशिक्षण अधिकारी नीतू सिंह, अल्पना मित्तल एवं अंकित का विशेष योगदान रहा। जोगेंद्र युवा रेडक्रॉस वॉलेंटियर्स ने अपने जन्मदिन के अवसर पर रक्तदान किया।
रक्तदान शिविर में रेडक्रॉस सोसाइटी से अंजलि भयाना भोजपाल, आरती, नितिन, सूर्यकांत तथा गुरुद्वारा सिंह सभा से दलजीत सिंह, हरिंदर सिंह, अजनीत कालरा, पंकज विरमानी, अपना ब्लड बैंक से डा. प्रशांत गुप्ता, संतराम एवं उनकी टीम का विशेष योगदान रहा।