पलवल, 04 जुलाई। उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने बताया कि लघु सचिवालय पलवल में स्थित कैंटीन का वर्ष 2025-26 का ठेका खुली बोली के आधार पर 17 जुलाई 2025 को प्रात: 11 बजे उपायुक्त कार्यालय, पलवल में छोड़ा जाएगा। इस कैंटीन के ठेके की शर्तें मौके पर बताई जाएंगी।
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि यदि किसी व्यक्ति को कैंटीन के ठेके की शर्तों से संबंधित जानकारी लेनी है तो वह किसी भी कार्य दिवस में उपायुक्त कार्यालय, पलवल की नजारत शाखा (कमरा न0 220) में आकर संपर्क कर सकता है। उन्होंने बताया कि पात्र इच्छुक व्यक्ति 17 जुलाई को निर्धारित स्थान पर समय पर पहुंचकर खुली बोली में भाग ले सकता है। नीलामी आरंभ होने से पूर्व बोलीदाता को शर्तों के अनुसार कैंटीन के लिए 1 लाख रुपए का डिमांड ड्राफ्ट उपायुक्त पलवल के नाम बनवाकर देना होगा। किसी भी प्रकार के विवाद की सूरत में उपायुक्त महोदय का निर्णय ही मान्य होगा।