![03](http://indiastatestimes.in/wp-content/uploads/2024/10/03-1-1024x576.jpeg)
पलवल, 25 अक्तूबर। उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठï ने बताया कि प्रदेश सरकार के दिशा-निर्देशानुसार नगर परिषद तथा नगर पालिका के कार्यालयों में समाधान शिविर लगातार आयोजित किए जा रहे हैं। जहां पर शहरी क्षेत्र निवासी अपनी प्रोपर्टी आईडी से संबंधित शिकायतों का समाधान करवाने आ रहे हैं। यह समाधान शिविर आगामी एक माह तक प्रत्येक कार्यदिवस के दौरान सुबह 9 से 11 बजे तक लगाए जाएंगे। नगर परिषद पलवल व होडल में कार्यकारी अधिकारी की देखरेख में नागरिकों की शिकायतें सुनी गई। शुक्रवार को जिला के नगर निकाय कार्यालयों में लगाए गए समाधान शिविरों में पलवल नगर परिषद में कुल 5 शिकायतें आई, जिनमें से एक शिकायत का मौके पर ही निपटान कर दिया गया और शेष 4 शिकायतों का का निपटान भी जल्द ही करवा दिया जाएगा। इसके अलावा होडल नगर परिषद में एक शिकायत प्राप्त हुई जिसका समाधान कर दिया गया है। इसके अतिरिक्त हथीन नगर पालिका के कार्यालय में कोई भी शिकायत प्राप्त नहीं हुई। वहीं जो शिकायतें लंबित रही है उनका भी जल्द समाधान करवाने के निर्देश दिए गए हैं।
![](https://indiastatestimes.in/wp-content/uploads/2024/10/02-2-1024x458.jpeg)
जिला उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठï ने कहा कि लोगों की शिकायतों का जल्द से जल्द समाधान करना सरकार व जिला प्रशासन का लक्ष्य है। इन समाधान शिविरों में नागरिकों की शिकायतों पर त्वरित माध्यम से कार्रवाई शुरू की जाती है।
उन्होंने बताया कि नगर परिषद व नगर पालिका में हर रोज कार्य दिवस पर सुबह 9 से 11 बजे तक प्रॉपर्टी आईडी सहित विभिन्न शिकायतें सुनकर उनका समाधान करवाया जा रहा है।
उन्होंने नागरिकों से आह्वान किया कि शहरों में लगने वाले इन समाधान शिविरों में अपनी शिकायतों का निपटान करवाएं। सभी अधिकारी इस दौरान मौके पर ही मौजूद रहेंगे तथा नागरिकों की शिकायतें सुनी जाएगी।
-खंड स्तर पर लगाए गए समाधान शिविर में आई 6 शिकायतें, 4 का मौके पर ही किया समाधान
जिला के खंड पलवल, होडल, हथीन, बडौली, पृथला व हसनपुर के कार्यालयों में स्वामित्व योजना से जुड़ी समस्याओं के निवारण के लिए सुबह 9 से 11 बजे तक समाधान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। शुक्रवार को खंड हसनपुर में कुल 2 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनका मौके पर ही समाधान करवा दिया गया। इसके अलावा होडल खंड के कार्यालय में 3 शिकायतें आई, जिनमें से 2 शिकायतों का समाधान करवा दिया गया। शेष शिकायत का भी जल्द समाधान करने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं पलवल खंड कार्यालय में एक शिकायत आई, जिसका जल्द ही समाधान करवाने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अतिरिक्त खंड़ बड़ौली, पृथला व हथीन में आज स्वामित्व योजना से जुड़ी कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है।