पलवल, 19 अक्तूबर (ब्यूरो) : यहाँ की प्रमुख समाजसेवी संस्था श्री वैश्य अग्रवाल सभा पलवल द्वारा आयोजित 3 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक होने वाले 25 दिवसीय महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह की शृंखला में श्री वैश्य अग्रवाल सभा के अध्यापक प्रकोष्ठ द्वारा स्कूली बच्चों की चित्रकला प्रतियोगिता एवं मेहँदी रचे हाथ प्रतियोगिता महाराजा अग्रसेन सेवा सदन,ओमेक्स सिटी फेस -1, में कराईगई । जिसमें 20 स्कूलों के 345 बच्चों ने भाग लिया। संयोजक महेन्दर प्रसाद सिंगला एवं महेन्दर शास्त्री के संयोजन में आयोजित इस कार्यक्रमके मुख्य अतिथि जिला उपायुक्त डॉ हरीश कुमार वशिष्ठ रहे जबकि एमवीएम यूनिवर्सिटी के उप कुलपति डॉ अरुण गर्ग जी रहे, कार्यक्रम की अध्यक्षता सभा के अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश गुप्ता ने की। कार्यक्रम का सञ्चालन सभा के सचिव शैलेंदर सिंगला एवं यशपाल मंगला ने किया। प्रत्येक प्रतियोगी को सहभागिता पत्र दिए गए तो वहीँ अलग अलग ग्रुप में प्रथम चार स्थान प्राप्त करने वाले प्रतियोगियों को मुख्य अतिथि एवं उपायुक्त डॉ हरीश कुमार वशिष्ठ अपने कर कमलों से उन्हें पुरुस्कृत किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से रवि गुप्ता, धनश्याम सिंगला,विनोद जिंदल,जय श्री जिंदल,कविता मंगला, पूनम बंसल,महेन्द्र सिंगला,राजन गुप्ता, गुलशन गोयल,बिमलेश गोयल,शान्ति गुप्ता, राहुल जैन आदि शामिल हुए।
—–
परिणाम इस प्रकार रहे
मेहंदी रचे हाथ प्रतियोगिता में सेंट सीआर स्कूल पलवल की खुशी प्रथम, धर्म पब्लिक स्कूल की वंशिका द्वितीय, ऑक्सफोर्ड पब्लिक कान्वेंट स्कूल की हर्षिता तृतीया तथा महाराजा अग्रसेन विद्या मंदिर की मेनका ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। यह पुरस्कार ग्रुप ए के 6 से 8 वर्ष तक के बच्चों ने प्राप्त किया। उधर ग्रुप बी में 9 से 12 की आयु वर्ग में एसपीएस इंटरनेशनल स्कूल पलवल की मोंटी ने प्रथम, ग्रीन वैली पब्लिक स्कूल पलवल की प्रियंका ने द्वितीय,निशांत पब्लिक स्कूल की शिल्पी ने तृतीय एवं संत दर्शन सीनियर सेकेंडरी स्कूल की प्रिया ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया।
चित्रकला प्रतियोगिता के परिणाम में ग्रुप ए के 3 से 5 वर्ष आयु वर्ग में ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल पलवल की मान्य ने प्रथम,निशांत पब्लिक स्कूल पलवल की राधिका ने द्वितीय, सिटी मोंट्रियल स्कूल की गुंजन ने तृतीय, अंबे इंटरनेशनल स्कूल पलवल की भव्या ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। इसी प्रकार ग्रुप बी में 6 से 8 वर्ष की आयु वर्ग में शांति विद्या निकेतन स्कूल शगुन ने प्रथम, विजडम वैली स्कूल की अनन्या ने द्वितीय, ऑक्सफोर्ड स्कूल कान्वेंट स्कूल की हर्षिता ने तृतीय तथा एसपीएस इंटरनेशनल स्कूल की इनाक्षी ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। इसी प्रकार ग्रुप सी 9 से 12 आयु वर्ग में धर्म पब्लिक स्कूल पलवल की सेजल ने प्रथम, निशांत पब्लिक स्कूल की अंकिता ने द्वितीय, स्वामी विवेकानंद स्कूल की देवांश राणा ने तृतीय तथा ग्रीन वैली पब्लिक स्कूल की खुशी ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया।