पलवल, 16 अक्तूबर (ब्यूरो) : यहाँ की प्रमुख समाजसेवी संस्था श्री वैश्य अग्रवाल सभा पलवल द्वारा आयोजित 3 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक होने वाले 25 दिवसीय महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह की शृंखला में श्री वैश्य अग्रवाल सभा के अध्यापक प्रकोष्ठ द्वारा 18 अक्टूबर को स्कूली बच्चों की चित्रकला प्रतियोगिता 10 बजे प्रातः एवं मेहँदी रचे हाथ प्रतियोगिता 11 बजे प्रातः महाराजा अग्रसेन सेवा सदन,ओमेक्स सिटी फेस -1,में कराई जायेगी। संयोजक महेन्दर सिंगला एवं महेन्दर शास्त्री ने बताया की कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला उपायुक्त डॉ हरीश कुमार वशिष्ठ होंगें, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता सभा के अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश गुप्ता करेंगें। उन्होंने बताया कि इन प्रतियोगिताओं में 20 स्कूलों के 300 विद्यार्थी भाग लेंगें। जहां प्रत्येक प्रतियोगी को सहभागिता पत्र दिए जायेंगें वहीँ जबकि अलग अलग ग्रुप में प्रथम चार स्थान प्राप्त करने वाले प्रतियोगियों को मुख्य अतिथि एवं उपायुक्त डॉ हरीश कुमार वशिष्ठ अपने कर कमलों से उन्हें पुरुस्कृत भी करेंगें।
सभा के महासचिव शैलेंदर सिंगला ने बताया गुरुवार शनिवार 19 अक्टूबर को पलवल के इतिहास का अब तक का सबसे बड़ा निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर 10 बजे प्रातः से 1 बजे तक महाराजा अग्रसेन सेवा सदन,ओमेक्स सिटी में होगा जिसमें ह्रदय, पेट, लीवर, दिमाग, किडनी, कैंसर, सांस, चेस्ट,हड्डी,जोड़,आँख,नाक,कान,गला,स्त्री एवं अन्य सभी रोगों की फ्री जांच अकॉर्ड हॉस्पिटल के नामी विशेषज्ञ डाक्टरों द्वारा की जायेगी जबकि बी.पी.,ब्लड शुगर, ईसीजी, होमोग्लोबिन, पीएफटी (फेफड़ों की जांच),बीएमडी (हड्डी जांच) आदि के टेस्ट निशुल्क किये जायेंगें। वहीँ ऐबल चेरिटेबल अस्पताल द्वारा आधुनिक मशीनों द्वारा निशुल्क नेत्र जांच एवं ऑपरेशन शिविर में मोतियाबिंद का आप्रेसन बिना टांके व चीरा लगाए भी निशुल्क किये जायेंगें।
रविवार 27 अक्टूबर को परिवार एवं दीपावली मिलन एवं समापन समारोह प्रातः 10 बजे से 2 बजे तक होगा। महाराजा अग्रसेन सेवा सदन के दुसरे चरण के निर्माण का शिलान्यास भी किया जाएगा तथा नव निर्वाचित विधायकों एवं मंत्रियों का नागरिक अभिनन्दन समारोह भी आयोजित होगा।