
पलवल, 27 जनवरी।
सीटीएम अप्रतिम सिंह ने कहा कि सरकार के निर्देशानुसार जिला प्रशासन द्वारा जिला और उपमंडल स्तर पर समाधान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इन शिविरों में सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहकर शिकायतों के निपटारे की प्रक्रिया मौके पर ही शुरू करते हैं। समाधान शिविर में एक ही जगह सभी विभागों से संबंधित शिकायतों का निदान प्राथमिकता के आधार पर करवाया जा रहा है। सीटीएम अप्रतिम सिंह ने सोमवार को जिला सचिवालय स्थित सभागार में लगाए समाधान शिविर में आमजन की शिकायतें सुनकर समाधान करवाया।
सीटीएम अप्रतिम सिंह ने बताया कि समाधान शिविर में पैंशन बनवाने, अवैध कब्जा, फैमिली आईडी, प्रॉपर्टी आईडी, बिजली और पुलिस से संबंधित शिकायतें आई, जिनका मौके पर ही निवारण करवाया गया। इसके अतिरिक्त जो शिकायतें लंबित रह गई, उनके लिए संबंधित विभाग के अधिकारी को जल्द समाधान करवाने के निर्देश दिए हैं। सोमवार को लगाए गए समाधान शिविर में कुल 28 शिकायतें आईं, जिनमें से 15 का मौके पर ही निवारण करवा दिया गया।