पलवल, 11 दिसंबर। स्थानीय नेताजी सुभाषचंद्र बोस स्टेडियम में गत 09 दिसंबर से 11 दिसंबर तक तीन दिवसीय जिला स्तरीय गीता जयंती समारोह आयोजित किया गया, जिसके तीसरे दिन बुधवार को समारोह के मंच पर रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां आयोजित की गई। वहीं सही प्रात: 11 बजे स्कूली विद्यार्थियों द्वारा जियो गीता के वैश्विक आह्वïान पर तीन श्लोकोच्चारण एक मिनट-एक साथ-गीता पाठ तथा ठीक 12 बजे वैश्विक गीता श्लोकोच्चारण किए गए। समारोह में स्कूली छात्राओं द्वारा मां सरस्वती की वंदना और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भव्य प्रस्तुतियां दी गई। स्कूली बच्चों ने शानदार प्रस्तुति देकर समोराह को भाव-विभोर कर दिया। गीता महोत्सव समारोह में मंच संचालन डा. सम्पत्त सिंह ने किया।
गीता जयंती समारोह में एसडीएम पलवल ज्योति, एसडीएम हथीन संदीप अग्रवाल, एसडीएम होडल रणवीर सिंह, सीईओ जिला परिषद जितेंद्र कुमार और नगराधीश अप्रतिम, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी डी.पी. कुलश्रेष्ठï, खंड शिक्षा अधिकारी मामराज रावत, कुबेरदत्त गौतम, ज्योतिषाचार्य कुलदीप कौशिक, सौमदत्त शस्त्री सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति, स्कूली बच्चे, कलाकार, धार्मिक एवं सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि व विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।