
पलवल, 5 फरवरी। मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद जितेंद्र कुमार ने कहा कि समाधान शिविर आमजन की समस्याओं का समाधान करने में हरियाणा सरकार की सराहनीय पहल है, जिसके माध्यम से आमजन की हर समस्या पर संज्ञान लेकर समाधान किया जाता है। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से आम नागरिकों की शिकायतों के समाधान के लिए प्रत्येक कार्य दिवस पर सुबह 10 से 12 बजे तक समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिला सचिवालय स्थित सभागार में बुधवार को उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ के मार्गदर्शन में आयोजित समाधान शिविर में मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद जितेंद्र कुमार ने जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए नागरिकों की समस्याओं को सुनते हुए समस्याओं के त्वरित निवारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।

सीईओ जितेंद्र कुमार ने कहा कि सरकार और जिला प्रशासन नागरिकों की समस्याओं के समाधान के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिकायतों का निवारण प्राथमिकता के आधार पर समयबद्ध रूप से किया जाए। समाधान शिविरों में आमजन की विभिन्न प्रकार की समस्याओं को सुनकर उनका मौके पर ही समाधान सुनिश्चित किया जाता है। उन्होंने आमजन से समस्याओं के निपटारे के लिए समाधान शिविर का अधिक से अधिक लाभ उठाने का आह्वान किया। समाधान शिविर में बैंक लोन नॉ ड्यूज प्रमाण पत्र, परिवार पहचान पत्र, विभिन्न प्रकार की पेंशन, अवैध कब्जा, पीपीपी में आय ठीक करवाना आदि से संबंधित 22 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 09 का मौके पर ही समाधान करवा दिया गया तथा जो शिकायतें लंबित रही, उनका भी जल्द से जल्द समाधान करवाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए। उन्होंने आह्वान किया कि यदि उनकी कोई समस्या है तो उसे समाधान शिविर में जिला प्रशासन के समक्ष रखते हुए उनका समाधान करवाएं।