
पलवल, 28 फरवरी।
जिला प्रशासन के तत्वावधान में सोलड़ा गांव में रात्रि ठहराव जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन करते हुए मौके पर ही ग्रामीणों की अधिकांश समस्याओं का समाधान किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने हर व्यक्ति की समस्या की गंभीरता से सुनवाई की। उपायुक्त ने मौके पर ही समस्या के निवारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए, जिसका ग्रामीणों ने खुले दिल से स्वागत किया।
उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने कहा कि हरियाणा सरकार ने आमजन की समस्याओं के समाधान के लिए रात्रि ठहराव जनसंवाद कार्यक्रम व समाधान शिविर के रूप में सार्थक पहल की शुरूआत की है, जिसके तहत पुलिस व प्रशासन के साथ विभागीय अधिकारी-कर्मचारी स्वयं ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान के लिए मौके पर उपस्थित रहकर आमजन की शिकायतें और समस्याएं सुनते हुए उनका समाधान करते हैं। जिला प्रशासन की ओर से हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार लोगों के घर द्वार पर जाकर ही उनकी समस्याओं की सुनवाई कर समाधान करवाया जा रहा है। ग्रामीणों को सरकार की इस सुविधा का पूर्ण लाभ उठाना चाहिए। उन्होंने बताया कि रात्रि ठहराव कार्यक्रम से जिला प्रशासन को जमीनी स्तर पर समस्याओं की जानकारी व वास्तविक स्थिति का पता चलता है। उन्होंने कहा कि रात्रि ठहराव के दौरान ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान के साथ उन्हें सरकार की जनहितकारी योजनाओं की जानकारी भी दी जा रही है। उन्होंने ग्रामीणों को सामाजिक अभियानों को सक्रियता के साथ जारी रखने का भी संदेश दिया।
इन लोगों ने रखी समस्याएं :
रात्रि ठहराव कार्यक्रम में करीब 39 लोगों ने अपनी समस्याएं उपायुक्त के समक्ष प्रस्तुत की, जिनमें से अधिकांश का निवारण मौके पर ही किया गया। कार्यक्रम का लाभ आस-पास के ग्रामीणों ने भी उठाते हुए अपनी समस्याओं का निदान करवाया। विशेष रूप से रामस्वरूप शर्मा ने प्लाट का कब्जा दिलाने, गुड्डïी ने नल लगवाने बारे, जगदीश ने सडक़ की मरम्मत व रास्तों से अवैध कब्जे हटवाने, राजकुमार ने हैवी लाईसेंस के रिन्यूवल, नरपत सिंह ने बिजली बिल को दुरुस्त करवाने, नेत्रपाल ने मोबाईल चोरी की एफआईआर करवाने, मनोज रानी ने पर्स छिनकर फरार होने वाले लूटेरों को पकडऩे, आशा वर्कर निर्मला ने वेतन न मिलने बारे, नानकचंद ने जमीन दिलाने तथा बालकिशन ने वाल्मीकि चौपाल का निर्माण करवाने और सुनील ने बिजली का मीटर लगवाने की मांग प्रस्तुत की।
सरपंच ने उपायुक्त को सौंपा मांगपत्र :
सोलड़ा गांव के सरपंच राजेश ने रात्रि ठहराव के दौरान उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठï का अभिनंदन करते हुए उन्हें मांगपत्र सौंपा। उन्होंने विशेष रूप से मंदिर के पुजारी द्वारा गांव की जमीन पर कब्जा करने, राजकीय स्कूल में शिक्षकों की कमी दूर करने, पीएचसी में दवाइयों की कमी दूर करने और चौकीदार की व्यवस्था करवाने की मांग प्रस्तुत की। उपायुक्त ने मौके पर ही लगभग मांगों को पूर्ण किया। साथ ही उन्होंने जमीन पर कब्जा संबंधी मांग के निवारण के लिए जांच कमेटी गठित करने के निर्देश दिए।
नियमित योग का दिया गया संदेश :
सोलडा में रात्रि ठहराव कार्यक्रम के दौरान योग का संदेश दिया गया। छोटे-छोटे बच्चों के साथ योगाचार्य गुरमेश ने योगाभ्यास का प्रदर्शन किया। साथ ही उन्होंने विभिन्न प्रकार की क्रियाओं का प्रशिक्षण भी दिया। उन्होंने निरोगी रहने के लिए नियमित रूप से योग करने का संदेश दिया।
ये रहे मौजूद :
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त अखिल पिलानी, एसडीएम ज्योति, अंडर ट्रेनी आईएएस अधिकारी अंकिता यादव, जिला परिषद के सीईओ जितेंद्र कुमार, नगराधीश अप्रतिम सिंह, डीडीपीओ उपमा अरोड़ा, डीटीपी अनिल मलिक आदि अधिकारी व कर्मचारी तथा गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।