
पलवल, 15 जनवरी। प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार जिला उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ के मार्गदर्शन में हर कार्यदिवस पर सुबह 10 से 12 बजे तक पलवल, होडल व हथीन लघु सचिवालय में समाधान शिविर लगाए जा रहे हैं। इन शिविरों का आमजन को लाभ उठाना चाहिए। यह बात एसडीएम पलवल ज्योति ने जिला सचिवालय स्थित सभागार में बुधवार को लगाए गए समाधान शिविर में लोगों की शिकायतें सुनने के दौरान कही। उन्होंने बताया कि बुधवार को इन समाधान शिविरों में पेंशन, फैमिली आईडी, प्रॉपर्टी आईडी, बिजली व पुलिस सहित अन्य विभागों से संबंधित 17 शिकायतें आई, जिनमें से 10 का मौके पर ही समाधान करवा दिया गया। इसके अलावा जो शिकायतें लंबित रही हैं, उनका भी जल्द समाधान करवा दिया जाएगा।
एसडीएम ज्योति ने बताया कि समाधान शिविरों में मौके पर ही आमजन की शिकायतों का समाधान करवाने के लिए सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहते हैं। अधिकतर शिकायतों का तुरंत प्रभाव से समाधान करवा दिया जाता है, जो शिकायतें लंबित रहती है उनके लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को जल्द समाधान करवाने के निर्देश दिए जाते हैं। उन्होंने जिले के लोगों से आह्वान किया वे इन शिविरों का लाभ उठाएं। इस मौके पर डीएसपी अनिल कुमार, डीआरओ बलराज दांगी, तहसीलदार प्रेम प्रकाश सहित विभागीय अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।