
पलवल, 25 फरवरी। जिला उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठï के मार्गदर्शन में हर कार्यदिवस पर सुबह 10 से 12 बजे तक समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में मंगलवार को जिला सचिवालय स्थित सभागार में एसडीएम ज्योति और सीईओ जिला परिषद जितेंद्र कुमार की अध्यक्षता में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। समाधान शिविर में आए लोगों की शिकायतें सुनते हुए संबंधित विभाग के अधिकारी से प्राथमिकता के आधार पर निवारण करवाने के निर्देश दिए गए।
समाधान शिविर में शिकायतें सुनने के दौरान एसडीएम ज्योति ने कहा कि आमजन को समाधान शिविरों का लाभ उठाते हुए अपनी शिकायतों का समाधान करवाना चाहिए। समाधान शिविर में सभी विभागों के अधिकारी लोगों की शिकायतें सुनकर उनका प्राथमिकता के आधार पर निवारण करवाने के लिए मौजूद रहते हैं। इन शिविरों में कोई भी व्यक्ति किसी भी विभाग से संबंधित शिकायत का निवारण करवाने के लिए आ सकता है। उनकी शिकायतों का निर्धारित समय में निपटान करवाया जाता है।
जिला परिषद सीईओ जितेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार को लगाए समाधान शिविर में 20 शिकायतें आई, जिनमें से 10 का मौके पर ही निवारण करवा दिया गया। लंबित रही शिकायतों के सामाधान के लिए संबंधित विभाग के अधिकारी को तय समय में निवारण करवाने के निर्देश दिए गए है। इस अवसर पर डीएसपी अनिल कुमार, जिला राजस्व अधिकारी बलराज दांगी सहित विभागीय अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।