
पलवल, 25 फरवरी। गांव लालवा में ग्रामीण महिलाओं को मासिक धर्म के प्रति जागरूक करने के लिए हरियाणा विधिक सेवा प्राधिकरण (हालसा) की ओर से शिविर का आयोजन किया गया। जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी मेनका सिंह के निर्देशन में यह शिविर लगाया गया।
गांव लालवा में लगाए शिविर में पैनल एडवोकेट रिचा चौहान ने महिलाओं को मासिक धर्म स्वच्छता से जुड़े मिथकों को खत्म करने के बारे में जागरूक किया। उन्होंने महिलाओं को समझाया कि मासिक धर्म की बाधाओं को तोडऩे का मतलब है सामाजिक कलंक को दूर करना, लोगों को शिक्षित करना और सैनिटरी उत्पादों तक पहुंच प्रदान कराना है। उन्होंने बताया कि सामाजिक कलंक मासिक धर्म स्वच्छता के बारे में खुली चर्चा को बढ़ावा देना चाहिए। वहीं मासिक धर्म स्वास्थ्य के बारे में नकारात्मक सामाजिक मानदंडों को बदलने के साथ मिथकों और गलत धारणाओं को मिटाना होगा।
उन्होंने कहा कि शिविर का उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं तक सैनिटरी उत्पादों की पहुंच सस्ती और स्वच्छ सैनिटरी सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित कराना है। उन्होंने सैनिटरी सामग्री के अन्य निपटान विकल्पों के बारे में जागरूक किया तथा महिलाओं को वाश सुविधाओं के लाभों से अवगत कराया। रिचा चौहान ने महिलाओं को मासिक धर्म के दौरान सैनिटरी उत्पादों सहित स्वास्थ्य संबंधित जानकारी देते हुए दूसरों को भी अधिक से अधिक जागरूक करने के लिए प्रोत्साहित किया।