फरीदाबाद साइबर पुलिस ने एक अनोखे मामले में उस व्यक्ति को ही गिरफ्तार कर लिया जिसने धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई थी। जांच में पता चला कि शिकायतकर्ता ने अपना बैंक खाता साइबर ठगों को खुद सौंपा था, जिसके जरिए एक करोड़ रुपये से अधिक का लेनदेन किया गया।
साइबर थाना बल्लभगढ़ की टीम ने कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी मुकेश और उसके सहयोगी राकेश को पकड़ा। पूछताछ में खुलासा हुआ कि मुकेश ने खाता राकेश के माध्यम से ठगों तक पहुंचाया और बाद में पुलिस को गुमराह करने के लिए झूठी शिकायत दर्ज कर दी। इस खाते से देशभर की 11 शिकायतें जुड़ी मिली हैं। दोनों आरोपियों को पुलिस रिमांड पर लेकर आगे की छानबीन जारी है।