छापेमारी के दौरान फरीदाबाद पुलिस द्वारा बरामद हथियार और नशीले पदार्थ।
फरीदाबाद पुलिस ने प्रदेश में शुरू हुए ऑपरेशन हॉटस्पॉट डोमिनेशन के तहत चार दिनों में बड़ी कार्रवाई अंजाम दी है। पुलिस महानिदेशक ओ.पी. सिंह के निर्देश पर चल रहे इस अभियान में शहर के 180 संवेदनशील स्थानों पर छापेमारी की गई। कार्रवाई के दौरान कुल 26 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया और पुलिस ने उनके कब्जे से 6 देसी कट्टे, 2 पिस्टल, 2 जिंदा कारतूस, लगभग 2.885 किलो गांजा, 3.79 ग्राम स्मैक, अंग्रेजी और देशी शराब की कई बोतलें, तथा जुआ से संबंधित 3,770 रुपये बरामद किए।
इस अभियान का दूसरा पक्ष पुलिस का मानवीय दृष्टिकोण भी दर्शाता है। थाना तिगांव पुलिस टीम ने जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित किए और भोजन भी उपलब्ध कराया, जिससे पुलिस की संवेदनशीलता और समाज सेवा के प्रति प्रतिबद्धता उजागर होती है।
पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, यह अभियान अवैध नशा, जुआ-सट्टा, अवैध हथियार, अपराधियों की संपत्ति कार्रवाई, अवैध निर्माण तोड़फोड़, पासपोर्ट रद्दीकरण से लेकर लुकआउट नोटिस जारी करने तक व्यापक स्तर पर चलाया जा रहा है। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी अवैध गतिविधि की जानकारी थाना, चौकी, डायल 112 या पुलिस कंट्रोल रूम नंबर 999915000 पर दें। सूचना को पूर्णतः गोपनीय रखा जाएगा।
फरीदाबाद पुलिस ने दोहराया कि उनकी प्राथमिकता—अपराध पर सख्ती और जनता की सुरक्षा—दोनों पर बराबर केंद्रित है