जबलपुर से गिरफ्तार खाताधारक को साइबर थाना सेंट्रल टीम द्वारा फरीदाबाद लाया गया।
फरीदाबाद साइबर थाना सेंट्रल टीम ने ट्रैडिंग विज्ञापन के सहारे की गई बड़ी ऑनलाइन ठगी का खुलासा करते हुए मध्यप्रदेश के जबलपुर से एक खाताधारक को गिरफ्तार किया है। शिकायत एक सेक्टर-86 निवासी व्यक्ति द्वारा दर्ज कराई गई थी, जिसे ऑनलाइन सर्फिंग के दौरान “Bpoat” नाम के ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म का विज्ञापन दिखा। विज्ञापन देखने के तुरंत बाद उसे लगातार कॉल आने लगीं और निवेश के लिए मनाया गया।
पीड़ित को एक लिंक भेजकर उसका अकाउंट खुलवाया गया और निवेश करने के लिए प्रेरित किया गया। भरोसा करके उसने कुल ₹2,88,005 ठगों के बताए खाते में जमा कर दिए। बाद में जब उसने रकम निकालने का प्रयास किया तो पता चला कि वह पैसे नहीं निकाल पा रहा है। शिकायत पर साइबर थाना सेंट्रल ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
जांच के दौरान पता चला कि ठगी की रकम जिस खाते में आई थी, वह मनीष (52), निवासी जबलपुर के नाम पर है। टीम ने उसे गिरफ्तार कर फरीदाबाद लाया। पूछताछ में सामने आया कि मनीष, जो M.Sc पास और एक प्राइवेट नौकरी करने वाला व्यक्ति है, ने अपना बैंक खाता आगे देकर ठगों की मदद की थी। आरोपी को बाद में माननीय न्यायालय से जमानत मिल गई।