खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम ने पलवल में बाल महोत्सव के विजेता बच्चों को सम्मानित किया।
पलवल के सुभाष चंद्र बोस इंडोर स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय पुरस्कार वितरण एवं मंडल स्तरीय बाल महोत्सव के समापन समारोह में हरियाणा के खेल, युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता राज्य मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि नवाचार, मेहनत और ज्ञान के दम पर देश को विकसित राष्ट्र बनाने में बच्चे व युवा सबसे मजबूत आधार साबित होंगे।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वर्ष 2047 तक विकसित भारत का जो सपना रखा गया है, उसे साकार करने में आज के बच्चे और युवा पीढ़ी निर्णायक भूमिका निभाएगी। उन्होंने शिक्षकों व अभिभावकों से आग्रह किया कि बच्चों को अवसर दें, प्रोत्साहित करें और उनकी प्रतिभा को निखारने के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं प्रदान करें।
मंत्री गौरव गौतम ने कार्यक्रम में विजेता विद्यार्थियों को ट्रॉफी व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया और जिला बाल कल्याण परिषद को अपनी ओर से 5 लाख रुपये देने की घोषणा भी की।
उन्होंने कहा कि मेहनत का कोई विकल्प नहीं है और सफलता उन्हीं को मिलती है जो निरंतर प्रयास करने का साहस रखते हैं। वहीं उपायुक्त एवं जिला बाल कल्याण परिषद अध्यक्ष डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ ने कहा कि परिषद बच्चों की प्रतिभा उभारने के लिए सभी मंच उपलब्ध करा रही है।
कार्यक्रम में रंगारंग प्रस्तुतियों ने उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। मौके पर जनप्रतिनिधि, अधिकारी, गणमान्य लोग और बड़ी संख्या में बच्चे उपस्थित रहे।