मंत्री विपुल गोयल ने फरीदाबाद में देश का पहला CNG आधारित पशु श्मशान “मुक्ति पथ” शुरू किया।
फरीदाबाद में पशु सम्मान और मानवीय संवेदना को एक नया आयाम देते हुए शहर का पहला आधुनिक सीएनजी संचालित पशु श्मशान घाट “मुक्ति पथ” जनता को समर्पित किया गया। खेड़ी पुल के पास बने इस केंद्र का शुभारंभ हरियाणा के राजस्व तथा शहरी स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल ने किया। यह सुविधा आवारा और पालतू पशुओं के सम्मानजनक अंतिम संस्कार को वैज्ञानिक और पर्यावरण-अनुकूल तरीके से पूरा करेगी।
उद्घाटन समारोह में मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि किसी भी समाज की पहचान उसके करुणा भाव और सहयोग की भावना से होती है। उन्होंने “मुक्ति पथ” को मानवता और पशु कल्याण दोनों क्षेत्रों में एक महत्वपूर्ण कदम बताया। गोयल ने कहा कि फरीदाबाद का यह नया मॉडल पूरे देश में संवेदनशील और पशु हितैषी शहरी व्यवस्था स्थापित करने की दिशा में प्रेरणा बनेगा।
उन्होंने नगर निगम, सामाजिक संस्थाओं और नागरिकों के समर्थन के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि सामूहिक प्रयास ही इस पहल को सफल और उपयोगी बनाते हैं। मंत्री ने आशा जताई कि “मुक्ति पथ” आने वाले समय में पशु कल्याण और स्वच्छ शहरी प्रबंधन का एक उत्कृष्ट उदाहरण साबित होगा।