सीएम गुड गवर्नेंस एसोसिएट्स 2025 का शुभारंभ करते मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सीएम गुड गवर्नेंस एसोसिएट्स (CMGGA-2025) के दूसरे चरण का शुभारंभ करते हुए कहा कि युवा शक्ति ही सुशासन के नए युग की नींव है। उन्होंने स्पष्ट किया कि सुशासन केवल नीतियों तक सीमित नहीं, बल्कि आमजन की अपेक्षाओं को समझकर समयबद्ध और पारदर्शी सेवा देना है।
मुख्यमंत्री ने युवाओं से इस कार्यक्रम को केवल करियर अवसर न मानकर राष्ट्र-निर्माण का मिशन मानने का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि CMGGA के माध्यम से शिक्षित और ऊर्जावान युवा शासन प्रणाली से जुड़कर जमीनी स्तर पर बदलाव ला रहे हैं।
CMGGA-2025 में ग्रामीण विकास, नीति अनुसंधान, जलवायु नीति और डेटा एनालिटिक्स जैसे क्षेत्रों पर कार्य होगा। मुख्यमंत्री ने विकसित भारत-2047 के लक्ष्य को दोहराते हुए सभी युवाओं से समर्पण, नवाचार और सत्यनिष्ठा के साथ कार्य करने का संदेश दिया।