फरीदाबाद के के.एल. मेहता स्कूल में विद्यार्थियों को जागरूक करती पुलिस
फरीदाबाद पुलिस की सामुदायिक पुलिसिंग सेल द्वारा सामाजिक जागरूकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सेक्टर-17 स्थित के.एल. मेहता स्कूल में एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में लगभग 400 विद्यार्थी एवं शिक्षक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहीं निरीक्षक सुनीता, प्रभारी सामुदायिक पुलिसिंग सेल फरीदाबाद ने छात्रों और शिक्षकों को महिलाओं के विरुद्ध अपराधों एवं बाल विवाह निषेध अधिनियम से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अपराधों की रोकथाम केवल कानून से नहीं, बल्कि समाज की सजगता और सक्रिय सहभागिता से संभव है।
निरीक्षक सुनीता ने बाल विवाह को एक गंभीर सामाजिक बुराई बताते हुए कहा कि यह न केवल कानून का उल्लंघन है, बल्कि इससे बेटियों के शारीरिक, मानसिक और शैक्षणिक विकास पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। उन्होंने विद्यार्थियों से अपील की कि वे स्वयं जागरूक बनें और अपने परिवार व समाज में भी इस विषय पर जागरूकता फैलाएं।
कार्यक्रम के दौरान छात्रों और शिक्षकों को डायल 112, साइबर अपराध हेल्पलाइन 1930, महिला हेल्पलाइन 1091, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 तथा मानसिक स्वास्थ्य सहायता के लिए MANAS ऐप की जानकारी भी दी गई।
कार्यक्रम के समापन पर विद्यार्थियों को नशा मुक्त जीवन अपनाने की शपथ दिलाई गई। फरीदाबाद पुलिस ने भविष्य में भी ऐसे जागरूकता अभियानों को निरंतर जारी रखने की प्रतिबद्धता जताई।