नर्सरी प्रवेश को लेकर अभिभावकों का विरोध और बयान
नई दिल्ली, 19 दिसंबर 2025। दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने निजी स्कूलों में नर्सरी प्रवेश को लेकर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि कई प्राइवेट स्कूल अतिरिक्त फंड लेने के उद्देश्य से तय प्रक्रिया को दरकिनार कर सीमित सीटों की पहले से बुकिंग कर रहे हैं। इससे आर्थिक रूप से कमजोर और जरूरतमंद परिवारों के बच्चों के अवसर प्रभावित हो रहे हैं।
देवेंद्र यादव ने कहा कि नर्सरी एडमिशन में पारदर्शिता की कमी अभिभावकों के लिए चिंता का विषय बन गई है। उन्होंने शिक्षा निदेशालय से मांग की कि प्रवेश प्रक्रिया की निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए बिना नियमों के की जा रही बुकिंग की जांच कराई जाए। कांग्रेस पार्टी ने अभिभावकों के साथ खड़े रहने की बात दोहराते हुए कहा कि योग्यता और नियमों के आधार पर सभी बच्चों को समान अवसर मिलना चाहिए।