साइबर ठगी मामले में आरोपी गिरफ्तार
फरीदाबाद: साइबर अपराध पर शिकंजा कसते हुए साइबर थाना बल्लभगढ़ की टीम ने 80 हजार रुपये की ऑनलाइन ठगी के मामले में एक अहम आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी को जयपुर से पकड़ा गया, जो ठग गिरोह को बैंक खाते उपलब्ध कराने का काम करता था।
पुलिस के अनुसार, सेक्टर-4 फरीदाबाद निवासी महिला से एक व्यक्ति ने खुद को जानकार बताकर संपर्क किया और खाते में पैसे भेजने का दावा किया। बाद में व्हाट्सएप पर भेजे गए फर्जी ट्रांजैक्शन स्क्रीनशॉट और क्यूआर कोड के जरिए महिला से तीन किश्तों में 80 हजार रुपये ट्रांसफर करवा लिए गए।
जांच में सामने आया कि ठगी की रकम जिस खाते में गई, वह आरोपी द्वारा ठगों को उपलब्ध कराया गया था। पुलिस पहले ही खाताधारक को गिरफ्तार कर चुकी है, जबकि इस मामले में पकड़े गए आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है।