फरीदाबाद अपराध शाखा सैंट्रल टीम की कार्रवाई
फरीदाबाद पुलिस ने हत्या के प्रयास के मामले में तेजी से कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। शिकायतकर्ता इशान वासी डबुआ कॉलोनी ने बताया कि इंस्टाग्राम के माध्यम से हुई दोस्ती के बाद उसे सेक्टर-89 बुलाया गया।
जैसे ही वह बताई गई जगह पर पहुँचा, छह युवकों ने उसे घेरकर मारपीट की और उसके ऊपर हथियार से हमला किया। मामले की जांच में अपराध शाखा सैंट्रल टीम ने आरोपी चिंटू (जटवारी, मथुरा) और सूरज दिवाकर (नगला इमली, आगरा) को गिरफ्तार किया।
पूछताछ में पता चला कि यह हमला शिकायतकर्ता के साथ पहले हुई कहासुनी का बदला लेने के लिए किया गया। आरोपी को अदालत में पेश कर 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।