फरीदाबाद पुलिस लगातार अपराधियों पर सख्त कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में क्राइम ब्रांच सेक्टर-48 की टीम ने 3/4 नवंबर की रात NIT-1 में हुई मारपीट और फायरिंग के मामले में मुख्य आरोपी जतिन भाटिया (24), निवासी NIT-5 को गिरफ्तार किया।
शिकायतकर्ता पियुष ने बताया कि 3/4 नवंबर को जतिन और इक्षित के बीच विवाद हो गया था। इसके बाद जतिन ने अपने साथियों के साथ मिलकर फावड़ा चौक NIT-1 पर इक्षित और हिमांशु को रोककर हमला किया और इक्षित पर फायर किया। आरोपियों ने मौके से भागने की कोशिश की।
पूछताछ में पता चला कि जतिन ने अपने एक साथी को अवैध हथियार दिया था, जिसका इस्तेमाल हमला करने में किया गया। गिरफ्तार आरोपी को अदालत में पेश कर 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।