भारत की क्लीन स्वीप जीत के बाद दोदवा गांव में खिलाड़ी विनोद का सम्मान।
विश्व विकलांग दिवस के उपलक्ष्य में 3 से 5 दिसंबर तक हुई भारत-नेपाल विकलांग क्रिकेट सीरीज में भारतीय टीम ने शानदार खेल दिखाते हुए नेपाल को 3-0 से हराकर सीरीज पर कब्ज़ा किया। इस ऐतिहासिक प्रदर्शन में सोनीपत के दोदवा गांव के खिलाड़ी विनोद ने गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में बेहतरीन योगदान दिया।
उनकी उपलब्धि पर दोदवा पंचायत ने एक सम्मान समारोह आयोजित किया, जिसमें आसपास के 8 गांवों की पंचायतों ने भी सहभागिता की। विनोद पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और नेपाल के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल चुके हैं और हर बार देश का गौरव बढ़ाया है। सम्मान समारोह में ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने 51,000 से लेकर 3,100 रुपये तक की सम्मान राशि प्रदान कर उन्हें प्रोत्साहित किया। सभी ने विनोद के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि ऐसे खिलाड़ी समाज की सच्ची प्रेरणा हैं।